29 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची चीनी की जीडीपी वृद्धि दर, अमेरिका के साथ ट्रेड वार ने तोड़ दी कमर

बीजिंग : चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2019 में 6.1 फीसदी रही है, जो पिछले 29 साल में सबसे निचला स्तर है. घरेलू मांग के कमजोर रहने और अमेरिका के साथ 18 महीने तक चले व्यापार युद्ध के कारण दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 5:16 PM

बीजिंग : चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2019 में 6.1 फीसदी रही है, जो पिछले 29 साल में सबसे निचला स्तर है. घरेलू मांग के कमजोर रहने और अमेरिका के साथ 18 महीने तक चले व्यापार युद्ध के कारण दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने शुक्रवार को आधिकारिक आंकड़े जारी किये. यह आंकड़े अमेरिका के साथ बहुप्रतीक्षित पहले चरण का व्यापार समझौता होने के एक दिन बाद आये हैं. इस समझौते से दोनों देशों के बीच 18 महीने से जारी व्यापार युद्ध पर विराम लग गया है. इस युद्ध के चलते दोनों देशों ने एक दूसरे के 500 अरब डॉलर मूल्य तक के निर्यात उत्पादों पर 25 फीसदी तक शुल्क लगा दिया था.

ब्यूरो के अनुसार, चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2019 में 6.1 फीसदी रही, जो 1990 के बाद का सबसे खराब प्रदर्शन है. हालांकि, यह सरकार के 6 से 6.5 फीसदी के तय लक्ष्य के दायरे में रही है. बहरहाल, सरकार के नजरिये से देश की जीडीपी 2019 में 14,380 अरब डॉलर की हो गयी, जो 2018 में 13,100 अरब डॉलर थी. वर्ष 2018 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 28 साल के निचले स्तर पर पहुंच गयी थी. यह 6.6 फीसदी रही थी. इससे पहले 2017 में यह 6.8 फीसदी थी.

आंकड़ों के अनुसार, 2019 में चीन की प्रति व्यक्ति व्यय योग्य आय 30,733 युआन (4,461.95 डॉलर) रही, जो सालाना आधार पर 5.8 फीसदी अधिक है. इसी तरह, चीन में प्रति व्यक्ति उपभोक्ता व्यय सालाना आधार पर 5.5 फीसदी बढ़कर 2019 में 21,559 युआन (3143.44 डॉलर) हो गया.

चीन ने 2020 तक अपनी शहरी और ग्रामीण प्रति व्यक्ति आय को 2010 के मुकाबले दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. हालांकि, अर्थव्यवस्था के छह फीसदी से ऊपर रहने पर अधिकारियों को थोड़ी राहत मिली है, क्योंकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने निर्देश दिया था कि अर्थव्यवस्था छह फीसदी से नीचे नहीं जानी चाहिए. जीडीपी वृद्धि दर के छह फीसदी से नीचे जाने को मनोवैज्ञानिक दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है.

ब्यूरो के अनुसार, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने 2019 की पहली तीन तिमाहियों में अपनी रफ्तार धीरे-धीरे खो दी थी और यह आखिरी के तीन महीनों में आकर छह फीसदी पर स्थिर हुई. ब्यूरो के आयुक्त निंग चिझे ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था ने 2019 में वृद्धि की एक स्थिर रफ्तार को कायम रखा है.

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह बात भी ध्यान में रखना चाहिए कि वैश्विक स्तर पर भी आर्थिक वृद्धि की रफ्तार धीमी है. निंग चिझे ने कहा कि अस्थिरता और जोखिम की कई वजहें हैं तथा अर्थव्यवस्था पर दबाव भी लगातार बढ़ रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version