2025 तक भारत में 10 लाख नौकरियां देगी ग्लोबल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन

नयी दिल्ली : ग्लोबल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने शुक्रवार को कहा कि वह तकनीक, बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक नेटवर्क में निवेश करेगी. उसकी योजना इसके माध्यम से अगले पांच साल में देश में 10 लाख नये रोजगार सृजित करने की है. कंपनी ने कहा कि यह रोजगार पिछले छह साल में उसके निवेश से सृजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 5:41 PM

नयी दिल्ली : ग्लोबल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने शुक्रवार को कहा कि वह तकनीक, बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक नेटवर्क में निवेश करेगी. उसकी योजना इसके माध्यम से अगले पांच साल में देश में 10 लाख नये रोजगार सृजित करने की है. कंपनी ने कहा कि यह रोजगार पिछले छह साल में उसके निवेश से सृजित हुए सात लाख से अधिक रोजगार से अलग होगा.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अमेजन की योजना 2025 तक भारत में दस लाख नए रोजगार सृजित करने की है. बयान के अनुसार, इनमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार दोनों शामिल हैं. इसमें सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, मनोरंजन सामग्री निर्माण, खुदरा, लॉजिस्टिक और विनिर्माण इत्यादि सभी क्षेत्रों में रोजगार सृजित होगा.

अमेजन डॉट कॉम के प्रमुख जेफ बेजोस ने बुधवार को घोषणा की कि वह भारत में एक अरब डॉलर (7,000 करोड़ रुपये से अधिक) का निवेश करेंगे, ताकि लघु एवं मध्यम उद्योगों को ऑनलाइन लाने में मदद की जा सके और कंपनी 2025 तक 10 अरब डॉलर मूल्य के भारत में निर्मित सामान के निर्यात को प्रतिबद्ध है.

बेजोस ने कहा कि हम अगले पांच साल में देश में 10 लाख नये रोजगार सृजित करने के लिए निवेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें हमारे कर्मचारियों से अभूतपूर्व योगदान मिला है. हमने हमसे जुड़ने वाले छोटे कारोबारियों की असाधारण रचनात्मकता देखी है और ग्राहकों का अभूतपूर्व सहयोग भी हमें मिला है और अब हम आगे क्या होने वाला है, उसे लेकर रोमांचित हैं. भारत में रोजगार सृजन और कौशल विकास पहलों को प्राथमिकता दी गयी है. इसमें 2022 तक शहरी-ग्रामीण क्षेत्र के 40 करोड़ से अधिक लोगों को प्रशिक्षण देना शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version