WEF की लोगों को हुनरमंद बनाने की पहल से जुड़ा भारत, चौथी औद्योगिक क्रांति पर जोर

दावोस : भारत बुधवार को विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के दुनिया भर में लोगों को नये परिवेश के मुताबिक दोबारा हुनरमंद बनाने की पहल से जुड़ गया है. भारत सरकार इस अभियान के संस्थापक सदस्य के रूप में जुड़ी है. इस पहल का उद्देश्य 2030 तक दुनियाभर में एक करोड़ लोगों को बेहतर शिक्षा, कौशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2020 7:59 PM

दावोस : भारत बुधवार को विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के दुनिया भर में लोगों को नये परिवेश के मुताबिक दोबारा हुनरमंद बनाने की पहल से जुड़ गया है. भारत सरकार इस अभियान के संस्थापक सदस्य के रूप में जुड़ी है. इस पहल का उद्देश्य 2030 तक दुनियाभर में एक करोड़ लोगों को बेहतर शिक्षा, कौशल और रोजगार उपलब्ध करा क्षेत्र में क्रांति लाना है.

इस योजना का मकसद कर्मचारियों को इस रूप से कुशल करना है, जिससे की भविष्य में प्रौद्योगिकी में आने वाले बदलाव से उन पर कोई असर नहीं हो. साथ ही, नये हुनरमंद कामगार उपलब्ध कराकर अर्थव्यवस्थाओं को चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए मदद करना है. इस पहल के संस्थापक सदस्यों में ब्राजील, फ्रांस, भारत, पाकिस्तान, रूस, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका शामिल हैं. कारोबारी सहयोगियों में पीडब्ल्यूसी, सेल्सफोर्स, मैनपावर ग्रुप, इन्फोसिस, लिंक्डइन, कोरसेरा इंक और द एडेको ग्रुप शामिल हैं.

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन क्लॉस श्वाब ने कहा कि बेहतर और समावेशी समाज तैयार करने का बेहतर तरीका हर किसी को अच्छा रोजगार और आय उपलब्ध कराना है. यहां दावोस में हम सार्वजनिक-निजी मंच सृजित कर रहे हैं, जो एक अरब लोगों को वह कौशल प्रदान करेगा, जो चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए जरूरत है. इस बदलाव के लिए कौशल क्रांति की जरूरत है.

डब्ल्यूईएफ ने कहा कि इस तरह के सार्वजनिक-निजी प्रयासों से एक अरब लोगों को दोबारा हुनरमंद बनाने का लक्ष्य हासिल किया जायेगा. लिंक्डइन हुनरमंद क्रांति पहल के लिए डेटा भागीदार है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version