बजट में किसानों के खाते में खाद सब्सिडी देने का इंतजाम कर सकती है सरकार

इलाहाबाद : केंद्र सरकार आगामी आम बजट में किसानों के खाते में खाद सब्सिडी डालने का इंतजाम कर सकती है. यह अनुमान जताते हुए इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यूएस अवस्थी ने यहां फूलपुर इकाई में कहा कि इससे किसान अपनी पसंद से खाद खरीदने के लिए स्वतंत्र हो जायेगा. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2020 8:49 PM

इलाहाबाद : केंद्र सरकार आगामी आम बजट में किसानों के खाते में खाद सब्सिडी डालने का इंतजाम कर सकती है. यह अनुमान जताते हुए इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यूएस अवस्थी ने यहां फूलपुर इकाई में कहा कि इससे किसान अपनी पसंद से खाद खरीदने के लिए स्वतंत्र हो जायेगा. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 49,000 करोड़ रुपये अब तक वितरित किये जा चुके हैं. इससे साबित हो गया है कि जिन खाद पर सरकार सब्सिडी देती है, उनके लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण की व्यवस्था हो सकती है.

उन्होंने बताया कि हालांकि इस संबंध में किसी सूचना तक मेरी पहुंच नहीं है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि सरकार इस दिशा में काफी गंभीरता से काम कर रही है. यदि ऐसा हुआ, तो किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड या जनधन खाता से खाद खरीदने का फैसला कर सकेगा. वह वही चीज लेगा, जो उसके काम आए.

अवस्थी ने इफको की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यूरिया का उपयोग घटाने की दिशा में पिछले तीन साल से नैनो नाइट्रोजन के विकास में लगी इफको ने वैश्विक स्तर पर इसका पेटेंट करा लिया है और पिछले वर्ष तीन नवंबर को कलोल इकाई में इसे लॉन्च किया गया है.

उन्होंने बताया कि नैनो नाइट्रोजन की 500 मिली की एक शीशी एक बोरी यूरिया के बराबर काम करती है. इफको अभी 15,000 जगहों पर इसका ट्रायल कर रही है. अप्रैल या मई में इसे फर्टिलाइजर कंट्रोल एक्ट में शामिल करने के लिए आवेदन किया जायेगा. सरकार से मंजूरी मिलने पर इसे बाजार में उतारा जायेगा.

अवस्थी ने बताया कि इफको ने नैनो नाइट्रोजन का संयंत्र लगाने पर करीब 100 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनायी है. नैनो नाइट्रोजन को यूरिया से नाइट्रोजन अलग कर तैयार किया गया है. इसके उपयोग से ग्लोबल वार्मिंग में कमी आयेगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा, इफको ने नैनो जिंक विकसित किया है, जो जिंक सल्फेट से सस्ता होगा. वहीं, इफको द्वारा विकसित नैनो कॉपर एक फंगीसाइड है. नैनो जिंक और नैनो कॉपर दोनों ही पूरी तरह से जैविक उत्पाद हैं.

इफको के प्रबंध निदेशक ने बताया कि नीम के पौधे की वृद्धि कैसे तेज हो और इसका बायोमास कैसे बढ़े, इसके लिए फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में इफको पिछले पांच साल से एक परियोजना चला रही है. जून या जुलाई, 2020 में बायो सेफ्टी कमेटी जीव-जंतु और वातावरण में इसके प्रभाव की जांच करेगी और सितंबर या अक्टूबर तक पौधा इफको को मिलने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि नीम का यह पौधा पांच साल में पूरी तरह वृक्ष का रूप धारण कर लेगा, जिसमें आमतौर पर 10 साल का समय लगता है. जैविक कीटनाशक बनाने में नीम की अहम भूमिका हो सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version