ज्यादा सोशल साइट का इस्तेमाल बना सकता है पागल
नयी दिल्लीः सोशल नेटवर्किंग साइट का ज्यादा इस्तेमाल खतरनाक है. भारत के साथ- साथ विदेशों में हुए कई सर्वेक्षण इसका खुलासा कर चुके हैं. अबसोशल नेटवर्किंग साइट पर हुए ताजा खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है. ट्वीटर से जुड़ी एक महिला पर हुए सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है. 31 साल की जर्मन महिला की […]
नयी दिल्लीः सोशल नेटवर्किंग साइट का ज्यादा इस्तेमाल खतरनाक है. भारत के साथ- साथ विदेशों में हुए कई सर्वेक्षण इसका खुलासा कर चुके हैं. अबसोशल नेटवर्किंग साइट पर हुए ताजा खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है. ट्वीटर से जुड़ी एक महिला पर हुए सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है. 31 साल की जर्मन महिला की विशेष स्थिति पर गौर किया गया जिसे बार- बार आत्महत्या के विचार मन में आने के कारण पागलखाने में भरती करवाया गया. इस पर हुए जांच के बाद पता चला कि महिला अपना ज्यादातर समय ट्वीटर पर व्यतित करती थी. ट्विटर पर बहुत ज्यादा वक्त बिताना और मेंटल डिसऑर्डर के लक्षण पनपने के बीच रिश्ता है.
इस स्टडी में खुलासा हुआ कि उस महिला को यह भ्रम हो गया था कि एक फेमस एक्टर उसके मैसेज का जवाब देता है. जब उसे इसका अहसास हुआ कि उसे भ्रम हुआ है तो उसकी दिमागी हालत अस्थिर हो गयी और तरह – तरह के नकारात्मक विचार उसके मन में आने लगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.