नयी दिल्लीः जर्मन व्यापरसंघ ने भारत में वायोफिट फिटनेस बैंड लांच किया है. भारत में इसकी कीमत 9,990 रुपये रखी गयी है. वायोफिट फिलहाल सिर्फ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी जिसकी ब्रिक्री सात अगस्त से शुरु हो चुकी है. वायोफिट सिर्फ दो साइज और दो रंगों में उपलब्ध है. पहले 500 ग्राहकों को तीन कलर बैंड मिलेगा जिसकी कीमत 1,990 रुपये की होगी.
कंपनी का लक्ष्य भारतीयों को अपनी सेहत के प्रति और जागरुक करने की है. वायोफिट दावा करती है कि वही एक ऐसी कंपनी है जो फिटनेस के लक्ष्य को पूरा करती है और आपके सेहत में आ रहे सुधार का ध्यान रखती है. यह सभी उम्र के लोगों के लिए है.कंपनी ने इस बैंड को लांच करने से पहले भारतीय ग्राहकों को लुभाने के उद्धेश्य से कोई प्रचार नहीं किया क्योंकि इसकी कीमत कम है और कंपनी को उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे. इस बैंड में जर्मनी ने कई नये फीचर्स जोड़े है.
वायोफिट कई साइज में उपलब्ध है. इसका तीरछा डिस्प्ले आपके लक्ष्य का ध्यान रखता है. इसमें कैलरी, आपके द्वारा तय की गयी दूरी, समय और तारीख के साथ- साथ आपके सोने के पैटर्न पर भी नजर रखता है. इसके अलावा यह आपके हार्ट रेट पर भी नजर रखता है. यह वाटरप्रुफ है. वायोफिट इस्तेमाल करने वाले की दिनचर्या पर नजर रखता है और हर दिन कैलरी घटाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करता है. एक घंटे तक लगातार बैठे रहने या कुछ काम ना करने पर यह अलर्ट जारी करता है. इस बैंड के जरिये आप फ्री ऑनलाइन फिटनेस कम्यूनिटी के संपर्क में रहते और अपनी सेहत में सुधार का पूरा आकड़ा देख सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.