466.69 अरब डॉलर के साथ All Time High पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार

मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 4.535 अरब डॉलर बढ़कर 466.693 अरब डॉलर की अब तक की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 94.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 462.16 अरब डॉलर हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2020 10:11 PM

मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 4.535 अरब डॉलर बढ़कर 466.693 अरब डॉलर की अब तक की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 94.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 462.16 अरब डॉलर हो गया था.

रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है. इस दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 4.470 अरब डॉलर बढ़कर 432.919 अरब डॉलर पर पहुंच गयी. इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 15.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 28.715 अरब डॉलर हो गया.

आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर घटकर 1.45 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि भी 8.5 करोड़ डॉलर घटकर 3.615 अरब डॉलर रह गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version