#Budget2020 : निर्मला सीतारमण ने कहा, मजबूत हुई हैं महिलाएं, पोषण के लिए 35 हजार 600 करोड़ आवंटित

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज ने अपने बजट भाषण में कहा कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना का बहुत लाभ मिला है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज लड़कियों, लड़कों से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं.निर्मला सीतारमण ने आंकड़ों के जरिये बताया कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा में महिलाएं काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 12:45 PM

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज ने अपने बजट भाषण में कहा कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना का बहुत लाभ मिला है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज लड़कियों, लड़कों से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं.निर्मला सीतारमण ने आंकड़ों के जरिये बताया कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा में महिलाएं काफी आगे बढ़ी हैं और पढ़ रही हैं.

निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि जच्चा और बच्चा के स्वास्थ्य के लिए वर्ष 2017-18 में सरकार ने पोषण अभियान शुरू किया था, ताकि महिलाएं सुरक्षित हों. इस योजना के लिए इस वित्तीय वर्ष में कुल 35 हजार 600 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.

साथ ही महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं पर 28 हजार 600 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. महिला सशक्तीकरण पर वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि वे अबतक धनलक्ष्मी मानी जाती थीं, लेकिन अब वे धान्यलक्ष्मी भी बन सकती हैं. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के जरिये इसपर काम हो सकता है. सरकार ऐसे महिला समूहों को मदद देगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version