22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट 2020 : राजमार्गों के विकास का काम होगा तेज, 9000 किमी का आर्थिक गलियारे का होगा निर्माण

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश करते हुए कहा कि बुनियादी ढांचे में वृद्धि के लिए 2500 किलोमीटर का एक्सप्रेस हाईवे, 9000 किलोमीटर का आर्थिक गलियारा और 2000 किलोमीटर का सामरिक राजमार्ग बनाया जायेगा. ‍‍वित्त मंत्री ने संसद में केन्द्रीय बजट 2020-21 पेश करते हुए कहा कि इसके अलावा […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश करते हुए कहा कि बुनियादी ढांचे में वृद्धि के लिए 2500 किलोमीटर का एक्सप्रेस हाईवे, 9000 किलोमीटर का आर्थिक गलियारा और 2000 किलोमीटर का सामरिक राजमार्ग बनाया जायेगा. ‍‍वित्त मंत्री ने संसद में केन्द्रीय बजट 2020-21 पेश करते हुए कहा कि इसके अलावा तटवर्ती इलाकों में 2 हजार किलोमीटर की सड़कों तथा इतनी ही लंबाई के सामरिक राजमार्गों का निर्माण किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि राजमार्गों के विकास में तेजी लायी जायेगी. इसके लिए 2500 किलोमीटर का एक्सप्रेस हाईवे, 9000 किलोमीटर का आर्थिक गलियारा और तटवर्ती इलाकों में 2 हजार किलोमीटर की सड़कों तथा इतनी लंबाई के सामरिक राजमार्गों का निर्माण किया जायेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे तीन साल में बनकर तैयार हो जायेगा. इसके अलावा, दो और एक्सप्रेस हाइवे परिजनाएं भी तीन साल के भीतर पूरी कर ली जायेंगी. उन्होंने कहा कि चेन्नई परियोजना पर भी काम शुरू किया जायेगा.

गौरतलब है कि शुक्रवार को पेश किये आर्थिक सर्वे में राजमार्ग क्षेत्र में वर्ष 2024-25 तक 19.63 लाख करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता बतायी गयी थी. सर्वे के अनुसार, सड़क और राजमार्ग क्षेत्र में 2014-15 से 2018-19 तक के पांच सालों में कुल निवेश तीन गुना से अधिक हो गया है. आर्थिक सर्वे के अनुसार, एक मार्च 2019 तक देश में 59.64 लाख किलोमीटर की सड़कें थीं. इसमें से राष्ट्रीय राजमार्ग सिर्फ 1.32 लाख किलोमीटर थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें