बजट 2020 पर मूडीज की प्रतिक्रिया : राजकोषीय घाटे का 3.5 प्रतिशत का लक्ष्य महत्वाकांक्षी

मुंबई : रेटिंग एजेंसी मूडीज का मानना है कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती तथा करों में कटौती के चलते अगले वित्त वर्ष 2020-21 में राजकोषीय घाटे का 3.5 फीसदी का लक्ष्य महत्वाकांक्षी है. बजट के बाद मूडीज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आम बजट में 2020-21 में राजकोषीय घाटे को 3.8 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 6:45 PM

मुंबई : रेटिंग एजेंसी मूडीज का मानना है कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती तथा करों में कटौती के चलते अगले वित्त वर्ष 2020-21 में राजकोषीय घाटे का 3.5 फीसदी का लक्ष्य महत्वाकांक्षी है. बजट के बाद मूडीज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आम बजट में 2020-21 में राजकोषीय घाटे को 3.8 फीसदी से 3.5 फीसदी पर लाने का लक्ष्य तय किया गया है, लेकिन आर्थिक वृद्धि दर में कमी और करों में कटौती की वजह से सकल राजस्व के लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल होगा.

एजेंसी ने कहा कि सरकार के पास वृद्धि दर को और कमजोर किए बिना खर्च में कटौती करने की सीमित गुंजाइश है. बजट में अगले वित्त वर्ष में बाजार मूल्य पर जीडीपी की वृद्धि दर 10 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया हैं. यह चालू वित्त वर्ष 13.5 फीसदी के अनुमान से कम है. बजट में राजस्व प्राप्तियां 22.46 लाख करोड़ रुपये और व्यय 30.42 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है.

चालू वित्त वर्ष के लिए संशोधित व्यय अनुमान 26.99 लाख करोड़ रुपये और प्राप्तियों का अनुमान 19.32 लाख करोड़ रुपये रखा गया है. चालू वित्त वर्ष में शुद्ध बाजार ऋण 4.99 लाख करोड़ रुपये और अगले वित्त वर्ष में 5.36 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version