आम बजट : विनिवेश से 2020-21 में 2.10 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले वित्त वर्ष में विनिवेश से 2.10 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. यह चालू वित्त वर्ष के संशोधित 65,000 करोड़ रुपये के अनुमानित लक्ष्य से करीब तीन गुना है. वित्त मंत्री ने 2020-21 के बजट में भारतीय जीवन बीमा निगम को आईपीओ के जरिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 7:41 PM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले वित्त वर्ष में विनिवेश से 2.10 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. यह चालू वित्त वर्ष के संशोधित 65,000 करोड़ रुपये के अनुमानित लक्ष्य से करीब तीन गुना है. वित्त मंत्री ने 2020-21 के बजट में भारतीय जीवन बीमा निगम को आईपीओ के जरिये सूचीबद्ध कराने का भी प्रस्ताव किया है.

बजट दस्तावेज के अनुसार, सरकार ने अगले वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिये 2.10 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 1.05 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन सरकार ने अब से 65,000 करोड़ रुपये की कटौती की है. वित्त वर्ष 2018-19 में विनिवेश के जरिये 94,727 करोड़ रुपये जुटाये गये थे.

बाद में संवाददाता सम्मेलन में विनिवेश सचिव टीके पांडेय ने अगले वित्त वर्ष के लिए 2.10 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य हासिल करने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी बिक्री होगी. उन्होंने कहा कि भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में सरकार की हिस्सेदारी बेचे जाने के लिए रुचि पत्र जल्दी ही जारी किया जायेगा.

मंत्रिमंडल ने पिछले साल नवंबर में बीपीसीएल में हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी थी. इसके अलावा, सरकार एयर इंडिया में भी विनिवेश के लिए कदम उठायी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version