24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2020 : ओडीएफ प्लस के लिए वचनबद्धता, स्वच्छ भारत अभियान को “12,300 करोड़ मिले

स्वच्छ भारत अभियान के लिए बजट में चालू वित्त वर्ष के लिए 12,300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके तहत जल जीवन अभियान के लिए 3.60 लाख करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इसमें कचरा प्रबंधन तथा तरल और धूसर जल प्रबंधन पर फोकस किया गया है. बजट में ओडीएफ प्लस के […]

स्वच्छ भारत अभियान के लिए बजट में चालू वित्त वर्ष के लिए 12,300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके तहत जल जीवन अभियान के लिए 3.60 लाख करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इसमें कचरा प्रबंधन तथा तरल और धूसर जल प्रबंधन पर फोकस किया गया है.
बजट में ओडीएफ प्लस के लिए वचनबद्धता दोहरायी गयी है और कहा गया है कि ओडीएफ व्यवहार को बनाये रखने के लिए यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई व्यक्ति इससे अछूता न रहे. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि तरल और धूसर जल प्रबंधन की दिशा में और अधिक कार्य किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुख्य ध्यान ठोस अपशिष्ट एकत्रीकरण यानी कचरा जमा करने, स्रोत पृथकीकरण और शोधन पर होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ष 2020-21 में स्वच्छ भारत अभियान के लिए कुल 12,300 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रावधान किया गया है.
‘हर घर नल से जल’ के लिए 500 करोड़ ज्यादा
बजट में शहरोें को पीने के पानी की गुणवत्ता के मामले में बड़ी सुविधा देने का प्रावधान किया गया है. इसके तहत ‘जल जीवन मिशन’ के तहत दस लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में सभी घरों में पाइप से शुद्ध पेय जल की सुविधा मुहैया कराने के संकल्प को दोहराया गया है. इसके लिए बजट में चालू वित्त वर्ष के लिए 11,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. सभी परिवारों को पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति प्रदान करने के उद्देश्य से 3.60 लाख करोड़ रुपये की ‘जल जीवन अभियान’ योजना स्वीकृत की गयी है. इस योजना के तहत स्थानीय जल स्रोतों को बढ़ाने, वर्तमान स्रोतों को पुनः जल से परिपूर्ण करने जैसी प्रोत्साहन गतिविधियां शामिल हैं.
दस लाख से अधिक की जनसंख्या वाले शहरों को वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में कहा कि ‘जल जीवन अभियान’ के तहत जल संग्रहण के साथ-साथ सरकार जल के खारेपन को कम करने को भी प्रोत्साहनद देगी.
जल की गुणवत्ता पर जोर
वित्त वर्ष राशि
2019-20 10,000
20019-20 11,500
नोट : राशि करोड़ रुपये में.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें