Budget 2020 पर एक्सपर्ट व्यू : विदेशी निवेश से बेहतर होगा परिवहन और रेल
अमित मलिक मैनेजिंग डायरेक्टर, पब्लिक सर्विस, सिस्को इस बजट में रेलवे के लिए कई बड़े एलान किये गये हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे की कमाई बहुत कम है. इसलिए सौर ऊर्जा तैयार करने के लिए रेलवे की जमीन का इस्तेमाल किया जायेगा. देश में तेजस जैसी और ट्रेनें चलाने और तेजस ट्रेनों को […]
अमित मलिक
मैनेजिंग डायरेक्टर, पब्लिक सर्विस, सिस्को
इस बजट में रेलवे के लिए कई बड़े एलान किये गये हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे की कमाई बहुत कम है. इसलिए सौर ऊर्जा तैयार करने के लिए रेलवे की जमीन का इस्तेमाल किया जायेगा. देश में तेजस जैसी और ट्रेनें चलाने और तेजस ट्रेनों को पर्यटन स्थलों से जोड़ने की बात कही गयी है. बजट में 2024 तक सभी ट्रैक को बिजलीकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि जब रेलवे की कमाई कम है, तो इसका विस्तार और आधुनिकीकरण कैसे होगा.
क्योंकि रेलवे बजट का अधिकांश हिस्सा कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाता है. रेलवे की आमदनी बढ़ाने के लिए माल ढुलाई को बढ़ाने की जरूरत है. माल ढुलाई में रेलवे की हिस्सेदारी कम हो रही है. इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. रेलवे में व्यापक सुधार के लिए बड़े पैमाने पर पूंजी की जरूरत है और इस पर काम करने की आवश्यकता है.
परिवहन क्षेत्र क लिए बजट में कई अहम घोषणाएं की गयी है. इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सॉवरेन वेल्थ फंड को छूट देने से विदेश की बड़ी इंफ्रा कंपनियां विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित होंगी और इससे बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास तेजी से होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.