22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा, बजट में बाजार मूल्य आधारित आर्थिक वृद्धि का अनुमान महत्वाकांक्षी

नयी दिल्ली : मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने मंगलवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष संरचनात्मक और चक्रीय चुनौतियों को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 2020-21 के बजट में आर्थिक वृद्धि का अनुमान महत्वकांक्षी लगता है. बजट में वर्तमान बाजार मूल्य पर जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में 10 […]

नयी दिल्ली : मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने मंगलवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष संरचनात्मक और चक्रीय चुनौतियों को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 2020-21 के बजट में आर्थिक वृद्धि का अनुमान महत्वकांक्षी लगता है. बजट में वर्तमान बाजार मूल्य पर जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में 10 फीसदी और वित्त वर्ष 2021-22 और 2022-23 में क्रमश: 12.6 फीसदी और 12.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है.

इसमें कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष संरचनात्मक और चक्रीय चुनौतियों को देखते हुए ये अनुमान महत्वकांक्षी लगता है. वर्ष 2019 में आर्थिक वृद्धि में उल्लेखनीय नरमी रही. इससे पहले, बाजार आधारित वृद्धि दर 2014 से 2018 के दौरान करीब 11 फीसदी रही.
इसमें कहा गया है, ‘हम उम्मीद करते हैं कि अर्थव्यवस्था में तेजी आयेगी और वर्तमान मूल्य पर आधारित जीडीपी वृद्धि 2020 में करीब 8.7 फीसदी और 2021 में 10.5 फीसदी रहने का अनुमान है. 2019 में यह 7.5 फीसदी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें