15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जासूसी मामले को लेकर विवादों में घिरे क्रेडिट सुइस बैंक के सीईओ ने दिया इस्तीफा

जेनेवा : स्विट्जरलैंड के बैंक क्रेडिट सुइस ने शुक्रवार को कहा कि उसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिजेन थिआम ने इस्तीफा दे दिया है. बैंक द्वारा अपने कर्मचारियों तथा एक पूर्व शीर्ष कार्यकारी की जासूसी किये जाने का खुलासा होने के बाद थिआम का पद पर बने रहना मुश्किल हो गया था. बैंक के ऊपर […]

जेनेवा : स्विट्जरलैंड के बैंक क्रेडिट सुइस ने शुक्रवार को कहा कि उसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिजेन थिआम ने इस्तीफा दे दिया है. बैंक द्वारा अपने कर्मचारियों तथा एक पूर्व शीर्ष कार्यकारी की जासूसी किये जाने का खुलासा होने के बाद थिआम का पद पर बने रहना मुश्किल हो गया था. बैंक के ऊपर पर्यावरण संबंधी मसलों पर काम करने वाली संस्था ग्रीनपीस की भी जासूसी का आरोप है.

थिआम ने एक बयान में कहा कि मैं निदेशक मंडल से इस बात पर सहमत हो गया हूं कि मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा. बैंक ने कहा कि बैंक के स्विट्जरलैंड परिचालन के मौजूदा प्रमुख थॉमस गॉट्सटीन उनका स्थान लेंगे. क्रेडिट सुइस ने एक बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने टिजेन थिआम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और थॉमस गॉट्सटीन को क्रेडिट सुइस समूह का नया सीईओ नियुक्त किया गया है.

बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से थिआम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. यह इस्तीफा 14 फरवरी से प्रभावी होगा. बैंक 13 फरवरी को चौथी तिमाही तथा पूरे साल के वित्तीय परिणाम की घोषणा करने वाला है. स्विट्जरलैंड का यह बैंक हालिया जासूसी प्रकरण को लेकर विवादों में है.

बैंक के ऊपर सबसे पहले अपने पूर्व मुख्य संपत्ति प्रंबधक इकबाल खान की जासूसी का आरोप लगा. खान क्रेडिट सुइस को छोड़ने के बाद प्रतिस्पर्धी बैंक यूबीएस से जुड़ गये थे. उन्होंने खुलासा किया था कि निजी जासूसी एजेंसियां उनका पीछा कर रही हैं.

बाद में बैंक की आंतरिक जांच में दिसंबर में पता चला कि एक अन्य शीर्ष कार्यकारी की भी जासूसी की गयी है. अब पिछले सप्ताह स्विट्जरलैंड की एक पत्रिका ने खुलासा किया कि बैंक ने ग्रीनपीस की जासूसी का आदेश दिया है, ताकि उसे पता चल सके कि उसके खिलाफ ग्रीनपीस कब प्रदर्शन करने वाला है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें