London में की गयी दुनिया की सबसे कीमती व्हिस्की की नीलामी

लंदन : पेप्सी बॉटलिंग कंपनी के दिवंगत कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गुडिंग के निजी संकलन में रखी विश्व की कुछ दुर्लभ और सबसे महंगी व्हिस्की की शुक्रवार को नीलामी की गयी. शराब की नीलामी करने वाली कंपनी ने कहा कि यह “सर्वोत्तम संकलन” है. गुडिंग के संकलन में सौ साल पुरानी व्हिस्की भी है, जिनकी कीमत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 10:14 PM

लंदन : पेप्सी बॉटलिंग कंपनी के दिवंगत कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गुडिंग के निजी संकलन में रखी विश्व की कुछ दुर्लभ और सबसे महंगी व्हिस्की की शुक्रवार को नीलामी की गयी. शराब की नीलामी करने वाली कंपनी ने कहा कि यह “सर्वोत्तम संकलन” है. गुडिंग के संकलन में सौ साल पुरानी व्हिस्की भी है, जिनकी कीमत 10 लाख पौंड से अधिक होने की संभावना है. नीलामी में स्कॉच व्हिस्की की 3900 बोतलें दो चरण में बेची जायेंगी.

शुक्रवार से शुरू हो रही नीलामी के पहले चरण में 10 दिन में शराब की 1,949 बोतलें बेची जायेंगी, जिसमें 60 साल पुरानी दुर्लभ मैकलान और 50 साल पुरानी स्प्रिंगबैंक व्हिस्की शामिल है. पिछले साल अक्टूबर में सोथबी में 15 लाख पौंड में बिकी मैकलन विश्व की सबसे कीमती शराब थी.

गुडिंग के संकलन की नीलामी के दूसरे चरण में 10 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच शराब बेची जायेगी. पेप्सी कोला बॉटलिंग कंपनी शुरू करने वाले जेम्स गुडिंग के पोते रिचर्ड गुडिंग का 2014 में निधन हो गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version