14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक ऑफ बड़ौदा ने MCLR में की कटौती, Home Loan होगा सस्ता

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अपनी सीमांत लागत आधारित ब्याज दरों (एमसीएलआर) में सोमवार को 0.10 फीसदी तक कटौती की घोषणा की. नयी दरें 12 फरवरी से लागू होंगी. बैंक की इस कटौती से कर्ज लेने वाले नये ग्राहकों के लिए आवास, वाहन और अन्य ऋण सस्ते होंगे. बैंक […]

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अपनी सीमांत लागत आधारित ब्याज दरों (एमसीएलआर) में सोमवार को 0.10 फीसदी तक कटौती की घोषणा की. नयी दरें 12 फरवरी से लागू होंगी. बैंक की इस कटौती से कर्ज लेने वाले नये ग्राहकों के लिए आवास, वाहन और अन्य ऋण सस्ते होंगे.

बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ब्याज दर में कटौती बाद एक साल की एमसीएलआर 8.25 फीसदी से घटकर 8.15 फीसदी पर आ गयी है. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा के कुछ दिन बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने एमसीएलआर में कटौती की है. आरबीआई ने रेपो रेट को 5.15 फीसदी पर बरकरार रखा, लेकिन एक लाख करोड़ तक की प्रतिभूतियों को रेपो दर पर खरीदने की घोषणा की है. इससे बैंकों के लिए कोष की लागत कम होगी.

बीओबी ने एक महीने के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 0.05 फीसदी कम करके 7.55 फीसदी कर दिया है, जबकि एक दिन, तीन महीने और छह महीने की एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की कटौती की गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें