कोरोना वायरस की चिंता से ऑटोमोबाइल और मेटल कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली, 162 अंक लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई : कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में निवेशकों की चिंता बढ़ने के बीच वाहन और धातु कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से सोमवार को सेंसेक्स 162 अंक टूटकर बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 162.23 अंक यानी 0.39 फीसदी गिरकर 40,979.62 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 6:42 PM

मुंबई : कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में निवेशकों की चिंता बढ़ने के बीच वाहन और धातु कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से सोमवार को सेंसेक्स 162 अंक टूटकर बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 162.23 अंक यानी 0.39 फीसदी गिरकर 40,979.62 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 40,798.98 अंक के निम्न स्तर को छुआ.

इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 66.85 अंक यानी 0.55 फीसदी लुढ़ककर 12,031.50 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) में सबसे ज्यादा सात फीसदी की गिरावट आयी. महिंद्रा का मुनाफा घटने के बाद यह गिरावट देखी गयी. एमएंडएम का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 73 फीसदी गिर गया. इसके अलावा, टाटा स्टील, ओएनजीसी, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयर भी नीचे रहे. वहीं, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी आयी.

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के बुनियादी शोध (निवेश सेवा) प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट की आशंका के बीच बाजारों में सुस्ती बरकरार है. कोरोना वायरस से नुकसान की आशंका के बीच हांगकांग, तोक्यो और सियोल के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि शंघाई में बाजार बढ़कर बंद हुआ. भारतीय समयानुसार, यूरोप के शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले. इस बीच, वैश्विक कच्चा तेल बेंचमार्क ब्रेंट वायदा 0.44 फीसदी गिरकर 54.23 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version