सावधानः PAN को आधार से लिंक कराया या नहीं, 31 मार्च को हो जायेगा निष्क्रिय

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने कहा है कि अगर स्थायी खाता संख्या (पैन) को 31 मार्च, 2020 तक आधार से नहीं जोड़ा जाता है, वह निष्क्रिय हो जायेगा. पैन (PAN) और आधार को जोड़े जाने को लेकर समयसीमा कई बार बढ़ायी गयी है और मौजूदा समयसीमा 31 मार्च, 2020 को समाप्त हो जायेगी. विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 10:11 PM

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने कहा है कि अगर स्थायी खाता संख्या (पैन) को 31 मार्च, 2020 तक आधार से नहीं जोड़ा जाता है, वह निष्क्रिय हो जायेगा. पैन (PAN) और आधार को जोड़े जाने को लेकर समयसीमा कई बार बढ़ायी गयी है और मौजूदा समयसीमा 31 मार्च, 2020 को समाप्त हो जायेगी.

विभाग के अनुसार, 27 जनवरी 2020 तक 30.75 करोड़ पैन को पहले ही आधार से जोड़ा जा चुका है. हालांकि, 17.58 करोड़ पैन को अभी 12 अंकों वाले आधार से जोड़ा जाना है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि जिस व्यक्ति को एक जुलाई 2017 तक पैन आवंटित किये गये हैं, उन्हें उसे आयकर कानून की धारा 139 एए की उप-धारा (2) के तहत अपने आधार के बारे में 31 मार्च 2020 तक सूचना देनी है. ऐसा नहीं करने पर संबंधित पैन उसके बाद निष्क्रिय हो जायेगा.

आयकर कानून की धारा 139एए (2) के अनुसार, एक जुलाई 2017 तक जिन लोगों के पास पैन है और आधार लेने के लिए पात्र हैं, उन्हें आधार संख्या के बारे में कर प्राधिकरण को जानकारी देनी होगी. अधिसूचना में कहा गया है कि जिन लोगों का पैन निष्क्रिय हो जायेगा, उन्हें सूचना नहीं देने को लेकर आयकर कानून के तहत परिणाम भुगतने होंगे. विभाग के अनुसार, जो लोग 31 मार्च, 2020 के बाद पैन को आधार से जोड़ते हैं, वह आधार संख्या की जानकारी देने के बाद से परिचालन में आ जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version