24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, एयर इंडिया के विनिवेश में इस बार नहीं होगी दिक्कत

नयी दिल्ली : नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को भरोसा जताया कि एयर इंडिया के विनिवेश में इस बार दिक्कत नहीं आयेगी, क्योंकि संभावित खरीदारों ने इसमें जो रुचि दिखायी है, वह विश्वास बढ़ाने वाली है. उन्होंने कहा कि सरकार की यही इच्छा है कि एयर इंडिया का ध्वज आगे भी फहराता […]

नयी दिल्ली : नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को भरोसा जताया कि एयर इंडिया के विनिवेश में इस बार दिक्कत नहीं आयेगी, क्योंकि संभावित खरीदारों ने इसमें जो रुचि दिखायी है, वह विश्वास बढ़ाने वाली है. उन्होंने कहा कि सरकार की यही इच्छा है कि एयर इंडिया का ध्वज आगे भी फहराता रहे. पुरी यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उन्होंने सरकारी क्षेत्र इस एयरलाइन के कर्मचारियों को भी आश्वस्त किया कि उनके हितों को प्रथमिकता दी जायेगी और विनिवेश में चुने गये निवेशक के साथ भविष्य की व्यवस्था तय करते समय कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जायेगा. एयर इंडिया के विनिवेश के लिए कुछ हफ्ते पहले सरकार ने ‘आरंभिक सूचना ज्ञापन’ जारी किया था. इसमें नये स्वामित्व में भी एयरलाइन को एयर इंडिया नाम से ही चलाया जायेगा.

पुरी ने कहा कि आपके (कर्मचारियों) भविष्य के लिए आप को सबसे बड़ा समर्थन सरकार से मिलता है. हम सिर्फ यह नहीं चाहते कि एयर इंडिया उड़ती रहे, बल्कि निरंतर परिचालन करते हुए विगत कुछ वर्षों की अनिश्चिताएं खत्म हों. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया वित्तीय चुनौतियों से जूझ रही है और यह तथ्य किसी से छिपा नहीं है.

पुरी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई भी किसी एयरलाइन को बिना उन लोगों के चला सकता है, जिन्होंने उसे खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि लोग पूछते हैं कि (विनिवेश के बाद) कंपनी के कर्मचारियों का क्या होगा? जो भी इसका नया मालिक या प्रबंधक होगा, उसे भी कर्मचारियों की जरूरत होगी. कई सालों से कंपनी में नयी भर्तियां नहीं हुई हैं. कंपनी में एक भी बेशी कर्मचारी नहीं है.

नागर विमानन मंत्री ने कहा कि हम कभी भी इस मुगालते में नहीं रहे कि एयर इंडिया के विनिवेश में कोई दिक्कत आयेगी, आनी भी नहीं चाहिए. इसके अधिग्रहण को लेकर जो रुचि मैं देख रहा हूं और जहां से देख रहा हूं, मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं. पुरी ने कहा कि कंपनी की बोली जो भी जीतेगा, उसके लिए कर्मचारियों की जरूरत सबसे पहले होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें