राजीव बंसल ने दूसरी बार संभाली सरकारी विमानन कंपनी Air India की कमान, अश्विनी लोहानी का लेंगे स्थान

मुंबई : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव बंसल ने सोमवार को विनिवेश की ओर अग्रसर एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल लिया है. यह दूसरा मौका है, जब बंसल ने राष्ट्रीय विमानन कंपनी की कमान संभाली है. उन्होंने वर्ष 2017 में तीन महीने से अधिक समय तक सीएमडी के रूप में काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 10:24 PM

मुंबई : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव बंसल ने सोमवार को विनिवेश की ओर अग्रसर एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल लिया है. यह दूसरा मौका है, जब बंसल ने राष्ट्रीय विमानन कंपनी की कमान संभाली है. उन्होंने वर्ष 2017 में तीन महीने से अधिक समय तक सीएमडी के रूप में काम किया था. वह अश्वनी लोहानी के स्थान पर आये हैं, जिन्होंने पिछले सप्ताह अपना एक साल का कार्यकाल पूरा किया.

सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में एयर इंडिया ने कहा कि बंसल ने सीएमडी के रूप में कार्यभार संभाला है. नागालैंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी लोहानी इस पद पर तैनाती से पहले पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव थे.

अगस्त, 2017 में बंसल तीन महीने से कम समय के लिए एयर इंडिया के अंतरिम सीएमडी थे. उस समय भी उन्होंने लोहानी का स्थान लिया था. लोहनी को तब रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. जनवरी में सरकार ने एयर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए प्रारंभिक बोली दस्तावेज जारी किये है. कंपनी पर 60,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण बोझ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version