Vodafone के वकील ने कहा- पूरी रकम वसूली, तो बंद हो जाएगी कंपनी
नयी दिल्ली : वोडाफोन के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा है कि अगर सरकार एक बार में ही वोडाफोन से बकाया रकम वसूलेगी, तो कंपनी को बंद करना पड़ेगा. इससे 10, 000 से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे. उन्होंने एक निजी चैनल से साक्षात्कार के दौरान ये बातें कहीं. रोहतगी ने आगे कहा कि कंपनी […]
नयी दिल्ली : वोडाफोन के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा है कि अगर सरकार एक बार में ही वोडाफोन से बकाया रकम वसूलेगी, तो कंपनी को बंद करना पड़ेगा. इससे 10, 000 से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे.
उन्होंने एक निजी चैनल से साक्षात्कार के दौरान ये बातें कहीं. रोहतगी ने आगे कहा कि कंपनी दो साल से घाटे में चल रही है. इस संबंध में जल्द ही सरकार से बातचीत की जाएगी और निदान निकाला जाएगा.
क्या है पूरा मामला
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को समायोजित सकल आय (एजीआर, AGR) बकाया के भुगतान मामले में 2500 करोड़ रुपये चुकाने का वोडाफोन आइडिया का प्रस्ताव ठुकरा दिया था.
कंपनी की ओर से कहा गया था कि वह शुक्रवार तक और 1,000 करोड़ रुपये जमा कर देगी, लेकिन देश की सबसे बड़ी अदालत ने कंपनी के इस प्रस्ताव को नहीं माना.
वोडाफोन पर 53000 करोड़ रुपये का बकाया है. अदालत ने अपने निर्देश में यह भी कहा था कि 17 मार्च तक अगर सभी पैसे जमा नहीं हुए, तो इसके लिए डीओटी (DoT) के अधिकारी जिम्मेदार होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.