टाटा रियल्टी ने रितेश सचदेव को बनाया वरिष्ठ उपाध्यक्ष
नयी दिल्ली :टाटा संस की अनुषंगी टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने रितेश सचदेव को वाणिज्यिक पट्टा व संपत्ति प्रबंधन का प्रमुख एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. सचदेव इससे पहले कोलियर्स इंटरनेशनल में दक्षिण भारत के प्रबंध निदेशक थे. उनके पास रियल्टी क्षेत्र में काम करने का 20 साल से […]
नयी दिल्ली :टाटा संस की अनुषंगी टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने रितेश सचदेव को वाणिज्यिक पट्टा व संपत्ति प्रबंधन का प्रमुख एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. सचदेव इससे पहले कोलियर्स इंटरनेशनल में दक्षिण भारत के प्रबंध निदेशक थे.
उनके पास रियल्टी क्षेत्र में काम करने का 20 साल से अधिक का अनुभव है. टाटा रियल्टी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय दत्त ने कहा, ‘‘भारत में वाणिज्यिक रियल एस्टेट क्षेत्र अप्रत्याशित वृद्धि की राह पर है.
हमने टाटा रियल्टी में पहले ही अपने कारोबार को वाणिज्यिक रियल एस्टेट की ओर मोड़ दिया है. हमने गुरुग्राम में दो सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र… इंटेलियन पार्क और इंटेलियन एज शुरू करने की योजना तय की है. इसके अलावा मुंबई में भी इंटेलियन पार्क तैयार हो रहा है.” सचदेव सिविल इंजीनियर हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से एमबीए किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.