5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने पर हम देश से गरीबी को बिल्कुल मिटा देंगे : जयंत सिन्हा

भोपाल : भाजपा नेता और पूर्व केंद्र वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने रविवार को दावा किया कि केंद्र सरकार यदि वर्ष 2024 तक पांच हजार अरब डॉलर यानी 350 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को हासिल कर लेती है तो हम देश से गरीबी विशेषतौर पर अत्यंत गरीबी के स्तर को बिल्कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2020 10:52 PM

भोपाल : भाजपा नेता और पूर्व केंद्र वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने रविवार को दावा किया कि केंद्र सरकार यदि वर्ष 2024 तक पांच हजार अरब डॉलर यानी 350 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को हासिल कर लेती है तो हम देश से गरीबी विशेषतौर पर अत्यंत गरीबी के स्तर को बिल्कुल मिटा देंगे.

सिन्हा ने एक सवाल के जवाब में यहां संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2024 तक देश को पांच हजार अरब डॉलर यानी 350 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है. यदि हम कुछ ही सालों में 350 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य पा लेते हैं तो हम लोग इस देश से गरीबी को विशेषकर अत्यंत गरीबी को बिल्कुल मिटा देंगे.’

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इस गरीबी को कब तक दूर कर लिया जायेगा. सिन्हा ने कहा कि इतिहास में कभी भी किसी देश ने यह काम नहीं किया है. यह अपने आप में एक बहुत बड़ी ऐतिहासिक क्रांतिकारी उपलब्धि होगी. इसलिए 350 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य अहम है. हम इस लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘आज के समय हमारी अर्थव्यवस्था 200 लाख करोड़ रुपये की है. जब हम पांच हजार अरब डॉलर पर पहुंचेंगे तो हम लोगों का उत्पादन 350 लाख करोड़ रुपये हो जायेगा. करीब-करीब दो गुना. जब हम यह लक्ष्य हासिल कर लेंगे जो हम विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे.’ सिन्हा ने बताया, ‘फिर अर्थव्यवस्था में हमसे आगे सिर्फ अमेरिका और चीन रहेंगे.’

उन्होंने कहा कि आज हम दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. हमारे आगे अभी अमेरिका और चीन के अलावा जापान एवं जर्मनी भी हैं. सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में देश में करीब 25 करोड़ परिवार हैं और उनमें से हर परिवार को पिछले पांच सालों में मोदी के नेतृत्व वाली हमारी केंद्र सरकार की नीतियों एवं योजनाओं से लाभ मिला है. मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमने गरीबों के लिए ऐतिहासिक काम किया है. ये हम नहीं, बल्कि विश्व की हर संस्था एवं एजेंसी कह रही है.

सिन्हा ने देश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रहने पर तंज कसते हुए कहा, ‘आज देश में परिवर्तन आया है. जो हमने 60 महीने में काम करके दिखाया है, वो 60 साल में नहीं हुए थे.’ उन्होंने कहा, ‘यदि हमको 350 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य पाना है तो इसमें सबका योगदान रहेगा. सब लोग उत्पादन बढ़ायेंगे, सब लोग अपना कर भरेंगे. तभी हम लोग वहां (इस लक्ष्य पर) पहुंचेंगे.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version