अदाणी इंटरप्राइजेज को पहली तिमाही में 557 करोड का मुनाफा
नयी दिल्ली : अदाणी समूह की अग्रणी कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज द्वारा अपने विभिन्न आधारभूत ढांचा परियोजनाओं की बदौलत 30 जून 2014 को समाप्त पहली तिमाही में 557 करोड रुपये का कर बाद शुद्ध लाभ अर्जित किया किया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में उसे 278 करोड रुपये का […]
नयी दिल्ली : अदाणी समूह की अग्रणी कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज द्वारा अपने विभिन्न आधारभूत ढांचा परियोजनाओं की बदौलत 30 जून 2014 को समाप्त पहली तिमाही में 557 करोड रुपये का कर बाद शुद्ध लाभ अर्जित किया किया.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में उसे 278 करोड रुपये का घाटा हुआ था. अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने एक बयान में कहा, ‘हमारे सुधरे हुए प्रदर्शन ने विकास की दिशा को निर्धारित किया है. हमें बंदरगाह, उर्जा और खनन क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं से बेहतर योगदान मिला है.’ समीक्षाधीन अवधि में एकीकृत कुल आय 43 प्रतिशत बढकर 16,524 करोड रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 11,547 करोड रुपये थी.
अदाणी ने कहा, ‘नई सरकार के ईंधन उपलब्धता, परियोजना मंजूरी और खनन क्षेत्र की बाधाओं जैसी चिंताओं को दूर करने के प्रयासों के कारण हम जिन क्षेत्रों में परिचालन कर रहे हैं उनमें विकास के अवसर देखते हैं.’ कंपनी ने एक बयान में यह भी कहा कि उसे बहुत जल्द 9,240 मेगावाट की ताप विद्युत उत्पादन क्षमता हासिल कर लेने की उम्मीद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.