HPCL को पहले तिमाही में 46 करोड रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्‍ली: सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 46 करोड रुपये रहा. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,460 करोड रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. ईंधन बिक्री पर हुए उसके सभी घाटे की भरपाई के बाद कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 9:57 PM

नयी दिल्‍ली: सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 46 करोड रुपये रहा. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,460 करोड रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.

ईंधन बिक्री पर हुए उसके सभी घाटे की भरपाई के बाद कंपनी को इस साल जून तिमाही में लाभ हुआ है. एचपीसीएल को अप्रैल-जून तिमाही में डीजल, रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) तथा केरोसीन सरकार नियंत्रित दर पर बेचने से 6,620 करोड रुपये का नुकसान हुआ था.

इसमें कंपनी को सरकार की तरफ से नकद सब्सिडी के रुप में 2,516 करोड रुपये तथा ओएनजीसी जैसी उत्खनन कंपनियों से 3,609 करोड रुपये मिले. इस प्रकार, कंपनी का नुकसान 495 करोड रुपये रह गया जिसकी भरपाई नहीं हुई है.

एचपीसीएल की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक निशि वासुदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कंपनी को सरकारी दर पर ईंधन बेचने से जो घाटा हुआ, उसकी पूरी भरपाई नहीं होने के बावजूद यह हमारे लिये अच्छी तिमाही रही.’ कंपनी की बिक्री 15 प्रतिशत बढकर 61,183 करोड रुपये रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version