नयी उड़ान भरेगा टाटा समूह, टाटा-एसआईए जल्द भरेगा उड़ान

नयी दिल्लीः टाटा समूह अब नयी उड़ान भरने की योजना बना रहा है. टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस की साझेदारी (टाटा-एसआईए) के साथ नयी एयरलाइंस ने मिलकर अपने ब्रांड के नाम की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने ब्रांड का नाम विस्तार रखा है. इस कंपनी को डीजीसीए की मंजूरी मिलने के बाद यह एयरलाइंस अक्टूबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 1:00 PM

नयी दिल्लीः टाटा समूह अब नयी उड़ान भरने की योजना बना रहा है. टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस की साझेदारी (टाटा-एसआईए) के साथ नयी एयरलाइंस ने मिलकर अपने ब्रांड के नाम की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने ब्रांड का नाम विस्तार रखा है.

इस कंपनी को डीजीसीए की मंजूरी मिलने के बाद यह एयरलाइंस अक्टूबर में उड़ान भर सकती है. टाटा-एसआई के अधिकारी ने कहा कि एयरलाइंस के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं है. हमारा लक्ष्य होगा कि हम ग्राहकों को किफायती दर पर सुविधाएं उलब्ध कराये.

हमारी कोशिश होगी की हम कम कीमत पर उड़ान उपलब्ध कराने की होड़ में शामिल नहीं होगें. हमारी कोशिश होगी कि हम बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये. भारतीय विमान का बाजार बढ़ रहा है और पूरी संभावना है कि 2020 तक दुनिया के तीसरे स्थान पर आ जायेगा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version