20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईपीएफओ 10,000 करोड रुपये निवेश करेगी NTPC में

नयी दिल्‍ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक एनटीपीसी के संरक्षित गैर-परिवर्तनीय बांडों में 10,000 करोड रुपये तक का निवेश करने का प्रस्ताव किया है. ईपीएफओ ने अपने निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केन्‍द्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) से निवेश के इस प्रस्ताव पर मंजूरी मांगी है. केन्‍द्रीय न्यासी बोर्ड की […]

नयी दिल्‍ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक एनटीपीसी के संरक्षित गैर-परिवर्तनीय बांडों में 10,000 करोड रुपये तक का निवेश करने का प्रस्ताव किया है. ईपीएफओ ने अपने निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केन्‍द्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) से निवेश के इस प्रस्ताव पर मंजूरी मांगी है. केन्‍द्रीय न्यासी बोर्ड की 26 अगस्त को होने वाली बैठक के एजेंडा में यह प्रस्ताव शामिल है.

ईपीएफओ ने कहा कि संगठन के प्रबंधन के तहत बढते कोष के मद्देनजर इसकी जरुरत महसूस की गई है. प्रस्ताव के अनुसार एनटीपीसी के बांड गैर परिवर्तनीय, गैर संचयी, करयोग्य भुनाने वाले बांड हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन 2014-15 से तीन साल तक प्रत्येक वर्ष इन बांडों में 2,000 से 5,000 करोड रुपये का निवेश करेगा. कुल निवेश अधिकतम 10,000 करोड रुपये होगा. ईपीएफओ ने एनटीपीसी के बांडों में प्रत्येक तिमाही में कम से कम 500 करोड रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें