मुंबई: टाटा मोटर्स ने आज अपनी कांपैक्ट सेडान कार ‘जेस्ट’ पेश की जिसके पेट्रोल संस्करण की शुरुआती कीमत 4.64 लाख रुपये है. टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) रंजीत यादव ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘ हमने बहुप्रतीक्षित कांपैक्ट सेडान कार जेस्ट को आज बाजार में उतार दिया. इसे भारत, ब्रिटेन, इटली और कोरिया की वैश्विक टीमों द्वारा वैश्विक ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है.’
यादव ने कहा कि जेस्ट का पेट्रोल संस्करण 4.64 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा, जबकि डीजल संस्करण की शुरुआती कीमत 5.64 लाख रपये (दिल्ली शोरुम में) है.उन्होंने कहा कि यह कार देशभर में टाटा मोटर्स के 470 से अधिक आउटलेट्स में बिक्री के लिए आज से उपलब्ध हो गई है.
कंपनी 3 साल या एक लाख किलोमीटर वारंटी की पेशकश कर रही है. साथ ही उसने 3 साल या 45,000 किलोमीटर की वार्षिक मरम्मत ठेका (एएमसी) और तीन साल तक सडक किनारे सहायता सेवा की भी पेशकश की है.जेस्ट का विनिर्माण पुणो में पिंपरी और रंजनगांव संयंत्र में किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.