19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति बेचने के लिए कोर्ट ने सहारा प्रमुख को दिया और 15 दिन का समय

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने सहारा समूह के मुखिया सुब्रत राय को विदेशी संपत्ति बेचने के लिए चल रही बातचीत पूरी करने के लिए 15 दिन का और वक्त दिया है. न्यायालय ने कहा है कि सौदे को अंतिम रूप देने के लिए अब और समय नहीं बढ़ाया जायेगा. गौरतलब है कि न्यायालय ने […]

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने सहारा समूह के मुखिया सुब्रत राय को विदेशी संपत्ति बेचने के लिए चल रही बातचीत पूरी करने के लिए 15 दिन का और वक्त दिया है. न्यायालय ने कहा है कि सौदे को अंतिम रूप देने के लिए अब और समय नहीं बढ़ाया जायेगा. गौरतलब है कि न्यायालय ने इससे पहले राय को संपत्ति बेचने के लिए दस दिन का समय दिया था और एक विशेष सेल का भी गठन किया गया, जहां राय अपने ग्राहकों से बातचीत कर सकेंगे.

सहारा समूह ने आज उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसके लंदन और न्यूयार्क स्थित तीन लक्जरी होटलों को बेचने के लिये विदेशी खरीदार के साथ समझौता हो गया है और एक प्रतिष्ठित विदेशी बैंक भी पांच हजार करोड रुपए की बैंक गारंटी देने के लिये तैयार हो गयी है. न्यायालय ने सहारा समूह के मुखिया सुब्रत राय को सारी प्रक्रिया पूरी करने के लिये 15 दिन का समय और दिया है.

सुब्रत राय पिछले पांच महीने से तिहाड जेल में हैं. उन्होंने कहा कि वह खरीदार और बैंक के नामों का खुलासा नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सौदे पर हस्ताक्षर होने तक उनकी गोपनीयता की रक्षा करनी होगी. राय की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एस गणेश ने कहा कि उन्हें जमानत के लिये करीब सात हजार करोड रुपए की व्यवस्था करने हेतु कुछ और समय चाहिए. उन्होंने कहा कि राय जेल से बाहर आकर कारोबार को दुरुस्त करने को सबसे ज्यादा उत्सुक हैं क्यों कि उनका कारोबार ठप होने की कगार पर पहुंच चुका है.

न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ से उन्होंने कहा कि तीन होटल संपत्तियों को बेचने के लिये विदेशी पक्ष के साथ सिद्धांत रुप में समझौता हो चुका है और इस संबंध में समझौते का मसौदा भी तैयार कर लिया गया है. इसके अलावा आवेदनकर्ताओं ने भारत के एक अनुसूचित बैंक से समझौते के जरिए एक विदेशी बैंक से पांच हजार करोड रुपए (85 करोड डालर) की बैंक गारंटी के लिये सिद्धांत रुप में सहमति भी ले ली है.

न्यायालय ने उनकी दलीलें सुनने के बाद उन्हें 15 दिन का और वक्त दे दिया लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि इसके बाद उनकी संपत्तियों के संभावित खरीदार से विचार विमर्श के लिये तिहाड जेल परिसर में कांफ्रेन्स रुप के इस्तेमाल के लिये उन्हें और वक्त नहीं दिया जायेगा.

सहारा ने कहा कि इतने अधिक कीमत वाले सौदे की बारीकियों से जुडे तमाम पहलुओं को अंतिम रुप देने के लिये आगे बातचीत जारी रखना जरुरी है. सुब्रत राय ने न्यूयार्क में ड्रीम डाउनटाउन और द प्लाजा तथा लंदन में ग्रासवेनर हाउस बिक्री के लिये पेश किया है. उन्होंने कहा कि विदेशी खरीदार से उन्हें इन होटलों के बाजार मूल्य से अधिक कीमत मिल रही है. शीर्ष अदालत ने संभावित खरीदारों से बातचीत के लिये एक अगस्त को राय और उनके दो निदेशकों को तिहाड जेल परिसर में स्थित कांफ्रेन्स रुम के पांच अगस्त से दस दिन तक इस्तेमाल करने अनुमति प्रदान की थी.

65 वर्षीय राय पिछले पांच महीने से जेल में हैं. उन्होंने न्यायालय से कहा था कि वह शीर्ष अदालत के निर्देशों का पालन करने के लिये कृतसंकल्प हैं. उन्होंने अपनी नियमित जमानत के लिये दस हजार करोड रुपए का बंदोबस्त करने के लिये देश विदेश में अपनी संपत्तियां बेचने के इरादे से बातचीत के लिये तिहाड जेल के अतिथि गृह में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था.

शीर्ष अदालत ने राय को अंतरिम जमानत या पेरोल पर रिहा करने से इंकार कर दिया था लेकिन उन्हें अपने होटल बेचने की अनुमति दे दी थी.

क्‍यों जेल में हैं सहारा प्रमुख

न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर नफडे को इस मामले में सहायता के लिये न्याय मित्र नियुक्त किया था. राय को निवेशकों का बीस हजार करोड रुपए से अधिक की रकम नहीं लौटाने के कारण चार मार्च को जेल भेज दिया गया था. न्यायालय ने उन्हें जमानत के लिये दस हजार करोड रुपए का भुगतान करने का निर्देश दिया था. इसमें से पांच हजार करोड रुपए नकद और शेष राशि की बैंक गारंटी देने का निर्देश दिया गया था. सहारा ने 3117 करोड रुपए की व्यवस्था कर ली थी. यह रकम उसने सेबी के पास जमा करा दी थी. सहारा समूह का दावा है कि वह पहले ही निवेशकों की 93 फीसदी धनराशि लौटा चुका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें