22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सस्‍ते कार का भ्रम तोडेगी टाटा, नैनों को संवारने का काम शुरू

नयी दिल्‍ली: टाटा मोटर्स की नैनों कार पर जो सस्‍ते कार होने का ठप्‍पा लगा है, कंपनी ने उसे दूर करने का प्रयास तेज कर दिया है. जल्‍द ही कंपनी टाटा नैनों के फिचर्स में कई सारे बदलाव लाकर उसे सीटी कार की श्रेणी में लाकर खडा करेगी.इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, उम्‍मीद […]

नयी दिल्‍ली: टाटा मोटर्स की नैनों कार पर जो सस्‍ते कार होने का ठप्‍पा लगा है, कंपनी ने उसे दूर करने का प्रयास तेज कर दिया है. जल्‍द ही कंपनी टाटा नैनों के फिचर्स में कई सारे बदलाव लाकर उसे सीटी कार की श्रेणी में लाकर खडा करेगी.इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, उम्‍मीद है अगले साल में पहली तिमाही में नयी नैनो कार भारतीय सडकों पर दौडती नजर आयेगी

सस्‍ते कार का ठप्‍पा होने से बिक्री प्रभावित

टाटा ने जिस सोंच के साथ नैनों को बाजार में उतारा था, यह कार उसपर खरी नहीं उतरी. उच्‍च मध्‍यम वर्ग के लोग भी इसे सस्‍ता कार मानकर खरीदने से परहेज करते थे. इस कारण कंपनी अपनी उम्‍मीद के अनुसार नैनों कारों की बिक्री नहीं कर पायी. इतना ही नहीं बाजार में मारुति और हुण्‍डैय की कारों की तुलना में इस कार की बिक्री काफी कम रही.

टाटा कंपनी ने अपनी आर्थिक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि नये साल में नैनों नये रंग में नजर आयेगा. बदलाव के बाद यह कार उच्‍च मध्‍यम लोगों की भी पसंद बनेगी. बदलाव के दौरान कार के इंटेरियर में भी कई परिवर्तन किये जायेंगे.

कंपनी के वरीय उपाध्‍यक्ष गिरीश वाघ ने यह जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि नैनो में ऐसे भी बदलाव किये जा रहे हैं जिससे कार से भी बचाव हो सकेगा. उन्‍होंने कहा कि कार में आग लगने की घटना का उसके डिजाइन से कोई लेना-देना नहीं है. कुछ बाहरी कारणों से ही कारों में आग लगती है. आने वाली नैनो कार पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा.

अफवाहों के बाद निकाली थी नैनो

टाटा मोटर्स ने कई अफवाहों के बाद नैनों कार को डिजाइन कर बाजार में उतारा था. कार को लांच करने बाद कंपनी ने स्‍पष्‍ट तौर पर कहा था कि कंपनी की ओर से लखटकिया कार लांच करने की कोई योजना नहीं थी. लेकिन आम लोगों के बीच यह अफवाह फैला दी गयी कि टाटा लखटकिया कार निकालने वाली है. लेकिन जब एक बार ग्राहकों के मन में यह बात घर कर गयी तब कंपनी ने अपनी साख बचाने के लिए नैनों कार निकाली.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें