21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 184 अंक मजबूत, फिर 26000 के पार

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 184 अंक की बढत के साथ 26,000 अंक को पार कर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. चौतरफा लिवाली, पूंजी प्रवाह तथा थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के नरम होने से बाजार में तेजी आयी. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत के साथ 25,948.30 अंक पर […]

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 184 अंक की बढत के साथ 26,000 अंक को पार कर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. चौतरफा लिवाली, पूंजी प्रवाह तथा थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के नरम होने से बाजार में तेजी आयी. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत के साथ 25,948.30 अंक पर खुला और एक समय 26,135.00 अंक तक चला गया. अंत में यह 184.28 अंक या 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,103.23 अंक पर बंद हुआ.

25 जुलाई के बाद यह स्तर नहीं देखा गया. उस समय यह 26,126.75 अंक पर बंद हुआ था. हालांकि 30 जुलाई को यह 26,000 के स्तर को फिर से प्राप्त कर 26,087.42 अंक पर बंद हुआ. पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 774 अंक यह 03.06 प्रतिशत मजबूत हुआ. 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.15 अंक या 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,791.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,796.70 अंक तक चला गया था.

कोटक सिक्योरिटीज के प्रमुख (निजी ग्राहक समूह) दीपेन शाह ने कहा, ‘बाजार शुक्रवार को 0.5 प्रतिशत से अधिक चढा था और इस सप्ताह 3 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ. इसका कारण सरकार द्वारा सुधारों को आगे बढाये जाने की उम्मीद तथा दुनिया भर में भू-राजनीतिक तनाव का दूर होना है.’ बीएसई के 12 खंडवार सूचकांकों में 10 लाभ में रहे.

उपभोक्ता टिकाउ, रीयल्टी, पूंजीगत वस्तुओं, धातु, तेल एवं गैस तथा बिजली शेयरों में तेजी देखी गयी जबकि आईटी तथा प्रौद्योगिकी शेयर कमजोर रहे. इस बीच, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर पांच महीने के निम्न स्तर 5.19 प्रतिशत पर आ गयी जो पिछले महीने 5.43 प्रतिशत थी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीएसई तथा एनएसई कल बंद रहेगा.

सेंसेक्स के 22 शेयर लाभ में

सेंसेक्‍स के 22 शेयर लाभ में रहे जबकि आठ नुकसान में रहे. लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में गेल इंडिया (3.79 प्रतिशत), एसएसएलटी (2.80 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (2.53 प्रतिशत), टाटा पावर (2.37 प्रतिशत), ओएनजीसी (2.03 प्रतिशत), सिप्ला (1.98 प्रतिशत) तथा लार्सन (1.96 प्रतिशत) शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ हीरो मोटो कार्प 2.69 प्रतिशत तथा एचडीएफसी 1.44 प्रतिशत कमजोर हुआ.

वैश्विक बाजारों में एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. जापान तथा दक्षिण कोरिया का बाजार जहां लाभ में रहे वहीं चीन, हांगकांग, सिंगापुर तथा ताइवान गिरावट के साथ बंद हुआ. यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में कमजोर रुख देखने को मिला.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें