रांची: तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल की कीमत घटाने की घोषणा के बाद बुधवार आधी रात से रांची में पेट्रोल 2.18 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया.इसके साथ ही पेट्रोल की कीमतें एक साल के सबसे निचले स्तर पर आ गयी है.
कीमतों में कटौती का फैसला डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़ोतरी व अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतों में कमी के आधार पर किया गया है. पेट्रोल कीमतों में इस महीने दूसरी बार कटौती हुई है. इससे पहले एक अगस्त को कंपनियों ने पेट्रोल कीमतों मे 1.09 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी.
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ के अनुसार भारतीय बॉस्केट के लिए कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत 11 अगस्त से घटकर 103.29 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गयी. यह पिछले कारोबारी दिवस आठ अगस्त की कीमत 104.25 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल से कम रही.
रुपये के संदर्भ में कच्चे तेल की कीमत घटकर 6313.08 रुपये प्रति बैरल हो गयी,जबकि आठ अगस्त को यह 6417.63 रुपये प्रति बैरल थी. इसलिए सरकार के सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि पेट्रोल की कीमत 14 अगस्त से दो रुपये कम हो जायेगी, जो आम लोगों के लिए स्वतंत्रता दिवस का उपहार होगा. महंगाई के बोझ तले दबी जनता को राहत दिलाने और अच्छे दिन की झलक दिखाने के लिए सरकार पेट्रोल के मूल्य में दो रुपये की कमी करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.