सेंसेक्स दो सप्ताह के उच्च स्तर पर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 184 अंक की बढत के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 26,103.23 अंक पर बंद हुआ. मुद्रास्फीति के घट कर पांच महीने के निम्न स्तर पर जाने तथा तथा विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने से बाजार में तेजी आयी. यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार में तेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2014 6:54 AM

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 184 अंक की बढत के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 26,103.23 अंक पर बंद हुआ. मुद्रास्फीति के घट कर पांच महीने के निम्न स्तर पर जाने तथा तथा विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने से बाजार में तेजी आयी.

यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार में तेजी आयी है. तीस शेयरोंवाला सेंसेक्स 184.28 अंक की तेजी के साथ 26,103.23 अंक पर बंद हुआ. पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 774 अंक से अधिक मजबूत हुआ और 30 जुलाई के बाद पहली बार 26,000 अंक पर पहुंचा. 50 शेयरोंवाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.15 अंक या 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,791.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,796.70 अंक तक चला गया था.

टाटा स्टील का शेयर 1.23 प्रतिशत मजबूत हुआ, हालांकि कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 70.38 प्रतिशत घट कर 337.33 करोड़ रुपये रहा. कारोबारियों के अनुसार कई प्रमुख कंपनियों के वित्तीय नतीजे बेहतर रहने तथा अर्थव्यवस्था बेहतर रहने की उम्मीद में विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने से भी बाजार धारणा को बल मिला. सेंसेक्स के 22 शेयर लाभ में, जबकि आठ नुकसान में रहे. लाभ में रहनेवाले शेयरों में गेल इंडिया, आइटीसी, लार्सन एंड टूब्रो शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version