मुंबई: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि मूल्य स्थिति में सुधार लाने के साथ साथ सकल घरेलू उत्पाद की सतत् वृद्धि हासिल करने के लिये उंची मुद्रास्फीति और कमजोर आर्थिक वृद्धि की मौजूदा स्थिति को बदलना होगा. जेटली ने कहा, ‘यदि मुद्रास्फीति उंची होगी तो आप ऐसी स्थिति में होंगे जहां आर्थिक वृद्धि नीचे होगी. हमें इस स्थिति को बदलना होगा. और मेरा मानना है कि जब तक हम इसके कारणों का पता नहीं करेंगे कि हम इस स्थिति में कैसे पहुंचे, तब तक इसका समाधान करना मुश्किल है.’
वित्त मंत्री यहां भाजपा फोरम की एक बैठक में बोल रहे थे. वित्त मंत्री बनने के बाद देश की वित्तीय राजधानी में उनकी यह दूसरी बैठक है.उन्होंने मौजूदा स्थिति के लिये पिछली संप्रग सरकार के कार्यकाल में नीतिगत मोर्चे पर शिथिलता और लोकलुभावन उपायों को जिम्मेदार ठहराया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.