महिला बैंक कर्मियों के लिए खुशखबरी,मनपसंद स्थान पर होगा तबादला!
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों के लिये अच्छी खबर है. वे जल्दी ही अपने रुचि के स्थान पर तबादला करा सकेंगी. वित्त मंत्रालय ने बैंकों से महिला अनुकूल स्थानांतरण नीति तैयार करने को कहा है, ताकि वे ऐसे स्थानों पर अपना तबादला कर सकें जहां उनके पति […]
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों के लिये अच्छी खबर है. वे जल्दी ही अपने रुचि के स्थान पर तबादला करा सकेंगी. वित्त मंत्रालय ने बैंकों से महिला अनुकूल स्थानांतरण नीति तैयार करने को कहा है, ताकि वे ऐसे स्थानों पर अपना तबादला कर सकें जहां उनके पति काम कर रहे हैं या माता-पिता रहते हैं.
वित्तीय सेवा विभाग ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से तबादला और पोस्टिंग नीति इस रूप से तैयार करने को कहा है जिससे महिला कर्मचारियों की कठिनाई न्यूनतम हो. अविवाहित महिला कर्मचारियों के मामले में बैंकों से उन जगहों या उसके आसपास उन्हें तैनात या तबादला करने को कहा गया है जहां उनके माता-पिता रहते हैं. देश में सार्वजनिक क्षेत्र के 27 बैंक हैं. इसमें भारतीय महिला बैंक शामिल हैं. इनमें करीब आठ लाख कर्मचारी कार्यरत हैं जिसमें करीब 2.5 लाख महिलाएं हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.