शेयर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी नयी उंचाई पर
मुंबई: शेयर बाजार में सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी नये रिकार्ड पर पहुंचा. पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच निफ्टी आज 7,848.30 और बीएसई सेंसेक्स 26,320.66 के स्तर पर पहुंच गया. सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, वाहन, पूंजीगत उत्पाद और तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में दर्ज हुई. निफ्टी ने 25 […]
मुंबई: शेयर बाजार में सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी नये रिकार्ड पर पहुंचा. पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच निफ्टी आज 7,848.30 और बीएसई सेंसेक्स 26,320.66 के स्तर पर पहुंच गया. सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, वाहन, पूंजीगत उत्पाद और तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में दर्ज हुई.
निफ्टी ने 25 जुलाई के बाद पहली बार 7,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार किया है और यह 56.60 अंक या 0.72 प्रतिशत चढकर 7,848.30 के नये उच्च स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले निफ्टी ने 25 जुलाई को दिन के कारोबार में 7,840.95 अंक के स्तर को छुआ था.
इसी तरह बीएसई सेंसेक्स आज 217.43 अंक या 0.83 प्रतिशत चढकर 26,320.66 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले संवेदी सूचकांक ने 25 जुलाई को कारोबार के दौरान 26,300.17 अंक का स्तर छुआ था. सेंसेक्स ने पिछले चार सत्रों में 774 अंक से अधिक की तेजी दर्ज की थी. एनएसई-50 में शामिल, बैंकिंग, तेल एवं गैस और बिजली से जुडे 41 शेयरों में तेजी रही.
कारोबारियों ने कहा कि बाजार का रुझान निरंतर पूंजी प्रवाह और कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजे के मद्देनजर खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी जारी रही.उन्होंने कहा कि इसके अलावा शुक्रवार को डालर के मुकाबले रपए में तेजी और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल में नरमी के कारण भी बाजार प्रभावित हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.