अब मर्सिडीज खरीदना होगा महंगा, अगस्त से बढेंगी 2.5% कीमतें
नयी दिल्ली: मर्सिडीज की कारें खरीदने के लिए अब और अधिक पैसे खर्चने होंगे. विश्व के बेहतरीन कार निर्माता में से एक मर्सिडीज बेंज इंडिया अगले माह से देश में अपने उत्पादों की कीमतों में 2.5 फीसदी तक की बढोतरी कर सकती है. पहले से ही भारतीय बाजारों में मर्सिडीज की कीमतें अन्य कारों से […]
नयी दिल्ली: मर्सिडीज की कारें खरीदने के लिए अब और अधिक पैसे खर्चने होंगे. विश्व के बेहतरीन कार निर्माता में से एक मर्सिडीज बेंज इंडिया अगले माह से देश में अपने उत्पादों की कीमतों में 2.5 फीसदी तक की बढोतरी कर सकती है. पहले से ही भारतीय बाजारों में मर्सिडीज की कीमतें अन्य कारों से ज्यादा हैं.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा गया कि 1 सितंबर से विभिन्न माडलों की कीमत में 2.5 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी. कंपनी ने कहा, ‘बढती लागत और उच्च विनिमय दर जैसे तत्वों के कारण मुनाफा प्रभावी हो रहा है जिससे कीमत बढाना अनिवार्य हो गया है.’ मर्सिडीज बेंज भारत में काम्पैक्ट कार ए क्लास और बी क्लास, सीडान सी क्लास, ई क्लास और एस क्लास एवं जी63 एएमजी की बिक्री करती है जिनकी कीमत 26.19 लाख से 1.85 करोड रुपये के बीच है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.