नयी दिल्ली : ताजमहल का 1858 में लिया गया पहला फोटो, रंगीन तसवीरों की तरह दिखनेवाले पेंट किये अनेक दुर्लभ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में सार्वजनिक प्रदर्शनी में रखे गये हैं.
175वें विश्व फोटोग्राफी दिवस पर छाया चित्रों के माध्यम से अंगरेजी शासन काल के भारत के इतिहास तथा दक्षिण एशियाई पड़ोसियों से सांस्कृतिक संगम को दर्शाया गया है. फोटो अल्काजी फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स के हैं. 30 सितंबर तक चलनेवाली प्रदर्शनी में श्रीलंकाई महिला, म्यांमार की पुरानी झोपड़ियों के भी फोटो हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.