राजस्थान ब्लॉक में 1,000 से 3,000 अरब घन फुट तक गैस का भंडार : केयर्न इंडिया
नयी दिल्ली : केयर्न इंडिया के राजस्थान ब्लॉक में तेल के बाद अब प्राकृतिक गैस का भी उल्लेखनीय भंडार होने का अनुमान है. कंपनी का मानना है कि क्षेत्र में 1,000 से 3,000 अरब घनफुट गैस का भंडार होने का अनुमान है. इसमें से आधे से अधिक गैस निकाली जा सकती है. केयर्न ने अब […]
नयी दिल्ली : केयर्न इंडिया के राजस्थान ब्लॉक में तेल के बाद अब प्राकृतिक गैस का भी उल्लेखनीय भंडार होने का अनुमान है. कंपनी का मानना है कि क्षेत्र में 1,000 से 3,000 अरब घनफुट गैस का भंडार होने का अनुमान है.
इसमें से आधे से अधिक गैस निकाली जा सकती है. केयर्न ने अब तक राजस्थान में 36 खोज की है, जिनमें मंगला का सबसे बड़े तेल क्षेत्र भी शामिल है. कंपनी को रागेश्वरी क्षेत्र में गैस का भंडार भी मिला है. हालिया, उत्खनन ड्रिलिंग और रागेश्वरी (डीप) गैस क्षेत्र से संकेत मिलता है कि रागेश्वरी डीप, गुडा डीप और गुडा दक्षिण में ज्यादा गैस भंडार है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.