खान मार्केट फ्री वाइ-फाइ जोन
नयी दिल्ली : नयी दिल्ली नगर निगम ने खान मार्केट को फ्री वाइ-फाइ जोन बना दिया है. जल्द ही कनॉट प्लेट में भी यह सुविधा मिलेगी. सेवा लेने के लिए यूजर को ई-मेल आइडी, मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा. यूजर की पहचान के लिए उन्हें वन-टाइम पासवर्ड दिया जायेगा. इसके बाद निश्चित समय सीमा में […]
नयी दिल्ली : नयी दिल्ली नगर निगम ने खान मार्केट को फ्री वाइ-फाइ जोन बना दिया है. जल्द ही कनॉट प्लेट में भी यह सुविधा मिलेगी. सेवा लेने के लिए यूजर को ई-मेल आइडी, मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा. यूजर की पहचान के लिए उन्हें वन-टाइम पासवर्ड दिया जायेगा.
इसके बाद निश्चित समय सीमा में वाइ-फाइ की सुविधा ले सकेंगे. फ्री यूसेज खत्म होने के बाद स्क्रैच कार्ड से री-चार्ज कराना होगा. टाटा डोकोमो और वोडाफोन सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां हैं. ज्ञात हो कि पहले कनॉट प्लेस में यह सुविधा शुरू करनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें विलंब हो गया.
नगर निगम चेयरमैन जलज श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही शहर के अन्य भागों में भी वाइ-फाइ सुविधा शुरू करने की योजना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.