सेंट्रल इंटेलिजेंस एनालिसिस यूनिट की स्थापना
नयी दिल्ली : भविष्य निधि से जुड़ी तमाम अनियमितताओं की जांच और नियमों का अनुपालन कराने के लिए सेंट्रल एनालिसिस इंटेलिजेंस यूनिट (सीआइएयू) की स्थापना की गयी है. 14 अगस्त को सकरुलर जारी कर इपीएफओ ऑफिस ने फील्ड ऑफिसर्स से कहा है कि 30 अगस्त तक लंबित सभी शिकायतों का डाटा बेस केंद्रीय कार्यालय को […]
नयी दिल्ली : भविष्य निधि से जुड़ी तमाम अनियमितताओं की जांच और नियमों का अनुपालन कराने के लिए सेंट्रल एनालिसिस इंटेलिजेंस यूनिट (सीआइएयू) की स्थापना की गयी है.
14 अगस्त को सकरुलर जारी कर इपीएफओ ऑफिस ने फील्ड ऑफिसर्स से कहा है कि 30 अगस्त तक लंबित सभी शिकायतों का डाटा बेस केंद्रीय कार्यालय को भेजें. एक सितंबर को एकीकृत वेबसाइट पोर्टल लांच करने और आठ सितंबर तक सभी संस्थानों को लेबर आइडेंटिफिकेशन नंबर अलॉट करने की योजना है.
सीआइएयू को सभी संस्थानों का निरीक्षण कर खातों का ब्योरा जुटा कर केंद्रीय पीएफ कमिश्नर को भेजने के लिए कहा गया है. ज्ञात हो कि राज्यसभा में श्रम राज्य मंत्री विष्णु देव साइ ने कहा था कि मार्च, 2014 के बाद से 75.56 लाख खाते अपडेट नहीं किये गये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.