Loading election data...

फॉक्सवैगन के चाकन कारखाने में लगेगी डीजल इंजन असेंबलिंग इकाई

मुंबई: जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने पुणे के चाकन संयंत्र में मंगलवार को 240 करोड रुपये के निवेश से डीजल इंजन असेंबलिंग एवं परीक्षण इकाई स्थापित करने की घोषणा की. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह डीजल इंजन असेंबलिंग इकाई साल के अंत तक चालू हो जाएगी. इसमें हर वर्ष 98,000 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2014 3:51 PM

मुंबई: जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने पुणे के चाकन संयंत्र में मंगलवार को 240 करोड रुपये के निवेश से डीजल इंजन असेंबलिंग एवं परीक्षण इकाई स्थापित करने की घोषणा की. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह डीजल इंजन असेंबलिंग इकाई साल के अंत तक चालू हो जाएगी. इसमें हर वर्ष 98,000 इंजन तैयार किए जा सकेंगे.

भारतीय दशाओं के अनुरूप बनेगा इंजन

कंपनी ने कहा है कि इंजन को पूरी तरह से भारत देश में ही बनाया जाएगा. 1500 सीसी क्षमता वाले टीडीआई डीजल इंजन को पूरी तरह से भारतीय दशाओं के अनुरुप बनाया गया है. कंपनी ने हाल में पोलो की पेशकश के समय इसका अनावरण किया था. कंपनी ने कहा है कि पुणे (चाकन) संयंत्र में इस पूर्ण और अत्याधुनिक इंजन परीक्षण सुविधा की स्थापना भारतीय बाजार के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को और सशक्त करने की दिशा में अगला महत्वपूर्ण कदम है.

विनिर्माण में स्‍थानीयकरण की दिशा में एक कदम

भारत में फॉक्सवैगन समूह के मुख्य प्रतिनिधि एवं फॉक्सवैगन इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महेश कोडुमुडी ने कहा, ‘इस निवेश के साथ हमने विनिर्माण में स्थानीयकरण बढाने की दिशा में बडी छलांग लगायी है.’ उल्लेखनीय है कि कंपनी ने हाल में ही कहा था कि वह अगले 5 साल के दौरान एक डीजल इंजन की स्थापना के लिए 1,500 करोड रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है. नई डीजल इंजन असेंबलिंग खाता 3,450 वर्ग मीटर में फैला होगा. इसमें तैयार इंजन पोलो और पोलो जीटी टीडीआई कारों में लगाए जाएंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version