फोर्ड ने ecosports के एक लाख मॉडल बिक्री की

नयी दिल्‍ली: फोर्ड इंडिया ने आज कहा कि उसकी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) इकोस्पोर्ट्स ने घरेलू एवं निर्यात बाजार में आज एक लाख की बिक्री का आंकडा पार कर लिया. कंपनी ने पिछले साल इस मॉडल को पेश किया था. तब से अभी तक कंपनी ने घरेलू बाजार में इस मॉडल की 60,000 वाहन बेचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2014 5:32 PM

नयी दिल्‍ली: फोर्ड इंडिया ने आज कहा कि उसकी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) इकोस्पोर्ट्स ने घरेलू एवं निर्यात बाजार में आज एक लाख की बिक्री का आंकडा पार कर लिया. कंपनी ने पिछले साल इस मॉडल को पेश किया था. तब से अभी तक कंपनी ने घरेलू बाजार में इस मॉडल की 60,000 वाहन बेचे हैं.

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) विनय पिपरसानिया ने बयान में कहा, ‘एक लाख बिक्री का आंकडा छूना कंपनी के लिए विशेष है. यह कंपनी के वाहनों के प्रति लोगों के भरोसे को भी प्रदर्शित करता है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version