17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार छठे दिन चढा बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी नई उंचाई पर

मुंबई: बाजार में आज लगातार छठे दिन तेजी जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 30 अंक की बढत के साथ 26,420.67 अंक की नई उंचाई पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23 अंक की मजबूती के साथ रिकार्ड 7,897.50 अंक पर बंद हुआ. विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने, कच्चे […]

मुंबई: बाजार में आज लगातार छठे दिन तेजी जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 30 अंक की बढत के साथ 26,420.67 अंक की नई उंचाई पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23 अंक की मजबूती के साथ रिकार्ड 7,897.50 अंक पर बंद हुआ.

विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी तथा दुनिया के प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी की खबरों से स्थानीय बाजार में उत्साह बना हुआ था.सुबह बाजार मजबूती से खुले. दिन में सेंसेक्‍स एक समय 26,530.84 अंक और एनएसई निफ्टी 7,918.55 अंक तक चढ गया था. उसके बाद मुनाफावसूली से तेजी पर कुछ अंकुश लगा.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स अंत में 29.71 अंक या 0.11 प्रतिशत के लाभ के साथ 26,420.67 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स कल 26,390.96 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था. छह दिन में सेंसेक्स 1,090 अंक से अधिक चढ चुका है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 23.25 अंक अंक या 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,897.50 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 7,900 अंक के स्तर को भी पार कर गया था. इससे पहले, निफ्टी 7,874.25 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था.

किसका शेयर कितना बढा

शेयरों में वाहन शेयर चमक में रहे. महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, बजाज आटो तथा मारुति सुजुकी सर्वाधिक लाभ में रहे. भेल, एनटीपीसी, कोल इंडिया, डा. रेड्डीज, सेसा स्टरलाइट तथा एक्सिस बैंक में भी तेजी रही. कारोबारियों के अनुसार कच्चेतेल के अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट तेल की कीमत 14 महीने के निम्न स्तर पर आने से निवेशक यह महसूस कर रहे हैं कि इससे मोदी सरकार को चालू खाते के घाटे तथा राजकोषीय घाटे से निपटने में मदद मिलेगी और सब्सिडी बिल भी कम होगा.

इसके अलावा, विदेशी संस्थागत के साथ-साथ घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली से भी बाजार में मजबूती आयी. वेल्थरेज सिक्योरिटीज के निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी किरण कुमार कविकोंदाला ने कहा, ”स्तर पर बैंकिंग क्षेत्र में मुनाफावसूली की गयी. पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों ने भी सूचकांक की तेजी पर अंकुश लगाया. वहीं वाहन शेयरों से बाजार को मजबूती मिली.

वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के शोध प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, ”वैश्विक इक्विटी बाजार से मिली सकारात्मक धारणा से स्थानीय शेयर बाजार को मदद मिली.” अमेरिका में आवास आंकडों में मजबूती से वहां के शेयर बाजार में कल आयी तेजी का असर विश्व के अन्य बाजारों पर भी पडा.

एशियाई शेयर बाजारों में चीन, हांगकांग, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान के बाजार लाभ में रहे. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में भी मजबूती का रुख रहा. घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 लाभ में 11 नुकसान में रहे.

लाभ में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.67 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (2.95 प्रतिशत), भेल (2.80 प्रतिशत), बजाज आटो (2.46 प्रतिशत), डा. रेड्डीज लैब (1.85 प्रतिशत) तथा मारुति सुजुकी (1.62 प्रतिशत) शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ एचडीएफसी (2.48 प्रतिशत), टीसीएस (1.93 प्रतिशत) तथा एचडीएफसी बैंक (0.98 प्रतिशत) में गिरावट दर्ज की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें