नयी दिल्ली: प्रमुख साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट इंडिया ने करण बाजवा को अपने बिक्री एवं विपणन समूह (एसएमएसजी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. बाजवा इस पद पर संकेत अकेरकर की जगह लेंगे.
कंपनी के बयान में कहा गया है कि करण गुड़गांव में ही बैठेंगे और माइक्रोसाफ्ट इंडिया के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक के अधीनस्थ रहेंगे. अकेरकर इस समय प्रबंध निदेशक हैं और वापस अमेरिका जा रहे हैं. बाजवा नया पद जुलाई 2013 को ग्रहण करेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.