600 करोड़ रुपये निवेश करेगी न्यू कॉल टेलीकॉम
नयी दिल्ली : जस्ट डायल व प्राइमस सेवर जैसे ब्रांड नाम से दूरसंचार सेवा प्रदाता ब्रिटिश कंपनी न्यूकॉल टेलीकॉम ने भारत में डेढ़ साल में मध्यम स्तर की दूरसंचार कंपनियों के अधिग्रहण में 10 करोड़ डॉलर (करीब 600 करोड़) निवेश करने की योजना बनायी है. न्यू कॉल टेलीकॉम के चेयरमैन जेरोम बूथ ने मंगलवार को […]
नयी दिल्ली : जस्ट डायल व प्राइमस सेवर जैसे ब्रांड नाम से दूरसंचार सेवा प्रदाता ब्रिटिश कंपनी न्यूकॉल टेलीकॉम ने भारत में डेढ़ साल में मध्यम स्तर की दूरसंचार कंपनियों के अधिग्रहण में 10 करोड़ डॉलर (करीब 600 करोड़) निवेश करने की योजना बनायी है.
न्यू कॉल टेलीकॉम के चेयरमैन जेरोम बूथ ने मंगलवार को बताया, ‘भारतीय दूरसंचार नीति 2012 में वर्ष 2020 तक 60 करोड़ ब्रॅडबैंड कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है. हम रणनीतिक अधिग्रहण की संभावना तलाश रहे हैं, जिसके लिए 10 करोड़ डॉलर का निवेश निर्धारित किया गया है.
कंपनी अगले कुछ सप्ताह में दो कंपनियों के अधिग्रहण की घोषणा करेगी.’ कंपनी मुख्य रूप से मैसेजिंग (सेवा क्षेत्र), वाइफाइ व फिक्स्ड लाइन कनेक्टिविटी क्षेत्र में संभावना तलाश रही है.
न्यू कॉल टेलीकाम ब्रिटेन के रिहाइशी दूरसंचार बाजार में प्राइमस सेवर, प्लैनेट टॉक, जस्ट डायल व रेट बस्टर ब्रांड नामों से सेवाएं उपलब्ध कराती है.
‘‘सरकार ने बजट में 100 स्मार्ट शहर बनाने का इरादा जताया है और कंपनी के लिए यह एक अच्छा अवसर है जहां वह वाइफाइ के क्षेत्र में काफी कुछ करने में समर्थ है.
नाइजेल ईस्टवुड, सीइओ, न्यू कॉल टेलीकॉम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.