कार्बन मोबाइल ने पेश किया टाइटेनियम S-19, कीमत 8,999 रूपये
नयी दिल्ली: मोबाइल हैंडसेट्स निर्माता कंपनी कार्बन ने आज अपनी टाइटेनियम श्रृंखला का विस्तार करते हुये नया फोन टाइटेनियम एस19 पेश किया. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नया फोन टाइटेनियम एस19 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. साथ ही इसमें सोनी का कैमरा सैंसर भी लगा हुआ है. वायस कैप्चिरिंग, पैनोरोमा शाट्स […]
नयी दिल्ली: मोबाइल हैंडसेट्स निर्माता कंपनी कार्बन ने आज अपनी टाइटेनियम श्रृंखला का विस्तार करते हुये नया फोन टाइटेनियम एस19 पेश किया. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नया फोन टाइटेनियम एस19 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. साथ ही इसमें सोनी का कैमरा सैंसर भी लगा हुआ है. वायस कैप्चिरिंग, पैनोरोमा शाट्स और स्माइल डेडिकेशन जैसे फीचर के साथ यह फोन स्वयं की तस्वीर लेने के लिए उपयुक्त है.
कंपनी के बताया कि इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस ओजीएस स्क्रीन है, जो तस्वीर की बेहतरीन गुणवत्ता देती है. यह 1.3 गीगाहर्ट्ज के क्वार्डकोर प्रोसेसर है, जो मल्टी-टास्किंग के लिहाज से बनाया गया है. कंपनी के कार्यकारी निदेशक शषिन देवसरे ने बताया कि सेल्फी तस्वीर लेना इस समय काफी प्रचलन में है और यह स्वयं को प्रदर्शित करने का बेहतरीन तरीका है. इसलिए कंपनी ने सेल्फी तस्वीर लेने वाला अच्छा फोन है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.