Loading election data...

टाटा मोटर्स 2020 तक हर साल पेश करेगी दो नये मॉडल के कार

नयी दिल्‍ली: टाटा मोटर्स ने 2020 तक हर साल दो वाहन पेश करने की योजना बनाई है. कंपनी भारतीय कार बाजार में अपना उत्पाद पोर्टफोलियो बढाने की संभावना तलाश रही है. टाटा मोटर्स ने आज एनसीआर में अपनी कांपैक्ट सेडान कार जेस्ट पेश की जिसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 4.64 लाख रुपये और 6.99 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 5:54 PM

नयी दिल्‍ली: टाटा मोटर्स ने 2020 तक हर साल दो वाहन पेश करने की योजना बनाई है. कंपनी भारतीय कार बाजार में अपना उत्पाद पोर्टफोलियो बढाने की संभावना तलाश रही है. टाटा मोटर्स ने आज एनसीआर में अपनी कांपैक्ट सेडान कार जेस्ट पेश की जिसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 4.64 लाख रुपये और 6.99 लाख रुपये के बीच है. कंपनी अपना बिक्री व सेवा नेटवर्क भी बढाने पर काम कर रही है.

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन) रंजीत यादव ने यहां संवाददाताओं को बताया, ”हमने पिछले साल पांच ब्रांडों के 8 संस्करण पेश किए. हम 2020 तक प्रति वर्ष दो नए वाहन लाने की संभावना तलाश रहे हैं. जेस्ट इस साल पेश किया गया पहला माडल है जिसके बाद जल्द ही कांपैक्ट माडल बोल्ट को पेश किया जाएगा.” उन्होंने कहा कि कंपनी अगले साल भी दो माडल पेश करेगी. यादव ने जेस्ट के बारे में कहा, ”यह निश्चित तौर पर देश में सबसे बडे कार बाजार को अपनी अनोखी डिजाइन, खूबियों व चलाने के अनुभव के साथ अपील करेगी.”

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version