9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन की गिरावट के बाद बाजार में फिर से तेजी,सेंसेक्स 46 अंक मजबूत

मुंबई: एक दिन की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज फिर तेजी लौट आयी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 45.82 अंक तथा निफ्टी 15.80 अंक मजबूत हुआ. तेल कीमतों में नरमी के बीच बैंक, वाहन तथा पूंजीगत वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी. विदेशी संस्थागत […]

मुंबई: एक दिन की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज फिर तेजी लौट आयी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 45.82 अंक तथा निफ्टी 15.80 अंक मजबूत हुआ. तेल कीमतों में नरमी के बीच बैंक, वाहन तथा पूंजीगत वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी.

विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश आज भी जारी रहा. अस्थायी आंकडों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कल 251.36 करोड रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एल एंड टी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज, सन फार्मा, एक्सिस बैंक तथा हीरो मोटो कार्प में जहां एक तरफ तेजी आयी वहीं एचडीएफसी, सेसा स्टरलाइट, टाटा स्टील, एनटीपीसी, हिंडाल्को तथा टाटा पावर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी.

दिनभर की चाल

तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित बीएसई स्थिर खुला लेकिन बाद में 26,464.80 तक चला गया. लेकिन बाद में इसमें कछ गिरावट आयी और यह 26,262.52 अंक तक चला गया. लेकिन यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी की खबर से यह 45.82 अंक या 0.17 प्रतिशत मजबूत होकर 26,360.11 अंक पर बंद हुआ.सेंसेक्स कल 106 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

पचास शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.80 अंक या 0.20 प्रतिशत के सुधार के साथ 7,891.10 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,855.95 से 7,919.65 के दायरे में रहा. निफ्टी कल 22.20 अंक कमजोर हुआ था.

मुनाफावसूली तथा मजबूती जारी

बोनांजा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, ”उच्च स्तर पर मुनाफावसूली तथा मजबूती जारी है. वैश्विक रुख मिला-जुला रहा. हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से बाजार धारणा मजबूत हुई.” इस्पात कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव रहा.

इसका कारण सरकार द्वारा कल खनिजों पर रायल्टी दरों में वृद्धि को मंजूरी देना है. तेल बाजारों में दोपहर कारोबार के दौरान अमेरिका के मानक वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट तेल के अक्तूबर डिलीवरी के अनुबंधों का भाव 27 सेंट्स घटकर 93.18 डालर रहा वहीं ब्रेंट क्रूड अक्तूबर डिलीवरी 26 सेंट्स घटकर 102.02 डालर प्रति बैरल पर आ गया.

वैश्विक मोर्चे पर एचएसबीसी के विनिर्माण खरीद सूचकांक के तहत चीन में विनिर्माण गतिविधियों के तीन महीने के निम्न स्तर पर पहुंचने की खबर से एशियाई बाजारों में कमजोर रुख रहा. जापान और सिंगापुर के बाजारों को छोडकर चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान के बाजारों में गिरावट रही. वहीं यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार तेजी का रुख रहा. घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 लाभ में जबकि 15 अन्य नुकसान में रहे.

इनके शेयर रहे लाभ में

लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में बजाज आटो (3.15 प्रतिशत), एसबीआई (2.27 प्रतिशत), एचडीएफसी बैंक (1.35 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.34 प्रतिशत), सन फार्मा (1.28 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (1.18 प्रतिशत) तथा एल एंड टी (0.95 प्रतिशत) शामिल हैं.

इनके शेयरों को हुआ नुकसान

नुकसान में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी (1.86 प्रतिशत), सेसा स्टरलाइट (1.73 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.62 प्रतिशत), डा. रेड्डीज लैब (1.52 प्रतिशत), हिंडाल्को (1.36 प्रतिशत), टाटा पावर (1.11 प्रतिशत) तथा भारती एयरटेल (0.79 प्रतिशत) शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें